Siwan:नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मणिकांत पांडेय ने किया। बैठक के दौरान सिवान जिला के वरिष्ठ पत्रकार इं प्रमोद रंजन ने नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ली ।जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर की सहमति से जिलाध्यक्ष मणिकांत पांडेय ने प्रमोद रंजन जिला कमिटी मे महासचिव पद पर मनोनीत किया ।
बैठक के दौरान पत्रकार तरुण एवं अरविंद सिंह को उपाध्यक्ष,पंकज को सह सचिव,पत्रकार रितेश को संयुक्त सचिव,पत्रकार अमित कुमार मोनू को संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी और पत्रकार सचिन पर्वत को प्रवकता बनाया गया।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव सह विधि सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव, प्रमंडलीय अध्यक्ष निरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष अभिनव कुमार ,जिला सचिव आबिद राज, जिला संगठन सचिव अमित कुमार सिंह, अरविंद पाठक, पौरुष कुमार आदि मौजूद थे।