सिलीगुड़ी( वेस्ट बंगाल ):संकटा प्रसाद सिंह अपने घर से लापता हो गए हैं ,आपको बताते चले की संकटा प्रसाद 82 साल के बुजुर्ग आदमी हैं। उनका यादाश्त खो चुका है। वह व्यक्ति माटिगारा पथरघाटा एसएसबी कैंपस से 15 दिसंबर को घर से लापता हो गए। वे वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी जिले के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार उनके बेटे दीपक सिंह ने बताया कि मेरे पिताजी घर से लापता हो गए हैं ,कुछ दिन पहले बिहार के पूर्णिया रेलवे स्टेशन में देखे गए थे। परिजनों ने कहा जानकारी देने वाले को पचास हज़ार का इनाम मिलेगा।
परिजनों ने बताया कि वे मानसिक बीमारी से पीड़ित है। उन्हें अल्जाइमर एक प्रगतिशील बीमारी है, जिसमें मनोभ्रंश के लक्षण कई वर्षों में धीरे-धीरे बिगड़ते हैं। इसके शुरुआती चरणों में, स्मृति हानि हल्की होती है, लेकिन देर से होने वाले अल्जाइमर के साथ, व्यक्ति बातचीत करने और अपने पर्यावरण पर प्रतिक्रिया करने की क्षमता खो देता है।
उन्हें जिन्हें भी मिले बताए हुए नंबर पर कॉल करें
हमारे नंबर हैं: 9775886660//7432069276
+918617396354