मधेपुरा: सक्षमता परीक्षा की बाध्यता समाप्त कर राज्यकर्मी में समायोजन करे सरकार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा : बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले नियोजित शिक्षक और पुस्तकालयाध्यक्षों ने सक्षमता परीक्षा की बाध्यता समाप्त करने की मांग को लेकर रविवार को शहर के गोशाला परिसर में सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड जला कर विरोध जताया। बिहार शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजन भुवन कुमार ने कहा कि सरकार बिना शर्त के शिक्षकों का समायोजन राज्य कर्मी के रूप में करे।

 

मौके पर राज्य मंडल के उपाध्यक्ष रंधीर कुमार ने कहा कि सरकार वर्षो से कार्यरत दक्षता एवं पात्रता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा लाकर आंदोलन करने के लिए विवश कर दिया है। सरकार सिर्फ सक्षमता परीक्षा के माध्यम से नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को छटनी करना चाहती है, जो सरकार की नियोजित शिक्षक विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। जिस कारण नियोजित शिक्षकों को आंदोलन करना मजबूरी है।

- Sponsored Ads-

 

समस्या का निदान नहीं होने पर संघर्ष को और तेज किया जाएगा। मौके पर प्रमंडल उपाध्यक्ष रामविलास कुमार, जिला सचिव संतोष कुमार, राजेंद्र गुप्ता, शिवेंद्र कुमार,अजय आनंद, अशोक कुमार, जयकुमार ज्वाला, सतीश कुमार, भूपेंद्र यादव, नंदन कुमार, सुभाष कुमार, रितेश कुमार, अरविंद सिंह, ममता देवी, दिवाकर कुमार, सुभाष ऋषि, संजीव कुमार, इंद्रभूषण कुमार, दीपक कुमार, शिवसेबक कुमार, हरे कृष्ण रजक, रंजू कुमारी, देवयंती कुमारी, मणिभूषण कुमार, दुर्गेश कुमार, मु.कासीम, नसीमा बानो, सुरेश ऋषिदेव, दीपक कुमार, इंद्रदेव रवि, किशोर कुणाल आदि मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article