बजरी का डंपर बेक़ाबू होकर बांगड़ बगीची का गेट और दीवार तोड़ी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*बगीचे के अंदर घुसा कई पेड़ तोड़े
*चालक डंपर लेकर हुआ फरार

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में खुलेआम तेज गति से बजरी के डंपर यमदूत बन कर अवैध तरीक़े से बजरी की सप्लाई कर रहे ।तेज गति के डंपर की वजह से आये दिन हो रही हैं ।सोमवार को अजमेर चुंगी नाके के पास बनी बांगड की बगीचे में एक डंपर चालक की लापरवाही से घुस गया । हालाँकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं । लेकिन पर्यावरण को नुक़सान पहुँचा दिया ।

- Sponsored Ads-

डम्पर बगीचे में इस तरह से घुसा की वह दरवाज़ा तोड़ कर बगीचे में लगे पेड़ों को नुक़सान पहुँचाया है ।यह यमदूत डम्पर बिना नंबरों के सड़कों पर दौड़ रहते हैं । इन पर किसी प्रकार से कोई लगाम नहीं है । पुलिस ओर प्रशासन इनको रोकने पर नाकाम रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना प्रातः भटवाय गणेश लिंक रोड से तेज गति से जा रहा बजरी का डंपर बेकाबू होकर दाता सत्संग भवन के पास अजमेर रोड पर स्थित बागंड की बगीची का लोहे का दरवाजा तथा दीवार तोड़ता हुआ अंदर घुस गया तथा बगीचे में कई पेड़ तोड़ते हुए आगे जाकर रुक गया ।यही नहीं डंपर चालक पुलिस और बगीचे के मालिक के आने से पूर्व ही टूटे हुए पेड़ और टूटे हुए गेट को हटाकर तुरंत डंपर लेकर फरार हो गया ।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर की तलाश शुरू की।


बताया जाता है कि पुलिस आने से पहले ही बजरी को बगीचे में ही खाली करके डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment