शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत का प्रधान कार्यालय का किया गया उद्घाटन
भारत स्तर पर अब संगठन कार्य करेगा एवं मानव सेवा में लोगों की सेवा भी करेगा l
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। शरन्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन भारत का प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जहां से भारत स्तर पर कार्य किया जाएगा जिस स्थान से उसका उद्घाटन मानिकपुर भागलपुर बिहार में किया गया है। 4 फरवरी मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ईशान सिन्हा द्वारा अब से भारत के प्रत्येक राज्य एवं जिला एवं गांव स्तर पर संगठन पदाधिकारी किस रूप में कार्य करते हैं किस रूप में मानवाधिकार की सेवा करते हैं। इसका सारे कार्य सेवा इस स्थान से मॉनिटरिंग किया जाएगा एवं पूरे भारत में प्रशासनिक स्तर पर मदद लेते हुए हर संभव मानव सेवा में लगाया जाएगा।
यदि कोई भी संगठन पदाधिकारी किसी रूप में संगठन के बैनर तले गलत कार्य करते हुए पकराते हैं या आरोप साबित होता है तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई कर निष्कासित कर दिया जाएगा।
इन्ही सब बातों को गंभीरता पूर्वक विचार गोष्ठी कर कार्यालय का स्थापना किया गया है। एवं पूरे नियम कानून के साथ प्रशासनिक सहयोग लेते हुए भारत स्तर पर अब हमारा संगठन कार्य करेगा एवं मानव सेवा में लोगों की सेवा भी करेगा l
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव जी, बिहार प्रदेश महासचिव प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष शशी भगत जी, बिहार मेडिकल हेड डॉ शिवम् , झारखंड प्रदेश महिला सचिव रुपाली एवं भागलपुर जिला की मानवाधिकार कर्मठ सदस्य गण गुंजन झा एवं नीलम कुमारी एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तारकेश्वर प्रसाद मिश्रा एवं समाज की सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष कार्यकर्ता और मीडिया गण कार्यक्रम में मौजूद थे l इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य किए व्यक्तियों को एवं महिलाओं को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया है l