समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के बिजली विभाग में कार्य कर रहे मानव बलो ने वारिसनगर विधायक को दिया आवेदन,कहा हमें सरकार समायोजित करे।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

मानव बलो ने समान काम का समान वेतन देने का सरकार से किया मांग।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कल्याणपुर अंतर्गत खानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानव बल ने एक लिखित आवेदन वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना को दिया है। जिसमें मानव बल में कार्यरत शशिरंजन कुमार शर्मा,सुधीर कुमार सिंह एवं अन्य लोगों ने कहा है कि हमलोग वर्ष 2013 से विभिन्न विद्युत आपूर्ति प्रशाखाओं में कार्य कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

 

हमलोंगों का मानदेय महज 8800 रुपए और बटन पट चालक मानव बल को मात्र 11000 रुपए प्रति माह दिया जाता है। जिससे इस महंगाई के दौर में हम लोगो को भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।अतः आउट सोर्सिंग के 33/11K B के चंगुल से हम लोगो को मुक्त कराते हुए सरकार से समान काम समान वेतन लागू कराने की कृपा की जाए।जिसपर माननीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में आप लोगोके द्वारा दिये गये उक्त मांगे को उठाने की बात कही है।.

 

विधायक श्री मुन्ना जी ने कहा कि हम सरकार से सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आप लोगो के लिए उचित निर्णय लेने का अनुरोध करेंगे।मौके पर सुधीर कुमार सिंह,राजू कुमार,अरुण कुमार,तनवीर आलम,भूपेश कुमार ठाकुर,शहीद हुसैन,शंकर महतो,शिवम सिंह,अनिल कुमार मंडल,सुनील कुमार पौद्दार,कृष्ण कुमार साह,अजय सहनी, धर्मेन्द्र कुमार,रतिश कुमार सिंह,राम नरेश कुमार,भरत कुमार,अरविंद कुमार पासवान,कृष्ण कुमार राम,अजय कुमार,मो0 निजामुदीन,अबु मोहम्मद,अनिल कुमार मंडल, हरिशंकर राय, सुनील कुमार पोदार,संतोष कुमार निराला,मो0 अनवर,श्याम सुंदर मंडल,शंकर महतो,फूल कुमार पासवान,शशिरंजन कुमार शर्मा,प्रवीण कुमार पिंटू,पंकज कुमार,उपेंद्र महतो,लालबाबू साह,प्रभात कुमार,रामजतन साह,गुड्डू पासवान,दिलीप कुमार,वीर कुमार सहित दर्जनों मानव बल उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article