सिवान: पुलिस पब्लिक संवाद में उठा अवैध वसूली का मुद्दा !

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क:  नौतन।प्रदेश भर में चल रहे पुलिस सप्ताह दिवस के अंतर्गत शनिवार को नौतन थाना पुलिस ने अलग अलग दो पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकालकर पुलिस पब्लिक संबंध मैत्रीपूर्ण बनाने पर जोर दिया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के बरईपट्टी, मुरारपट्टी, किलपुर, सिसवॉं, जगदीशपुर, देवनचक आदि गांवों का भ्रमण करते हुए पंचायत सरकार भवन पर पहुंचकर सभा का आयोजन किया गया ।

 

सभा में उपस्थित लोगों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सिसवॉं, जगदीशपुर एवं देवनचक में गोपालगंज जिले के मीरगंज एवं फुलवरिया पुलिस द्वारा वाहन जॉंच के नाम पर अवैध वसूली करने का मुद्दा उठाया गया । गौरतलब है कि उक्त तीनों गॉंव नौतन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जहां अक्सर गोपालगंज जिले के मीरगंज व फुलवरिया थाने की पुलिस कथित तौर पर शराब एवं वाहन जॉंच के नाम पर अवैध वसूली किया करती है। इसके अलावा मौके लोगों ने पुलिस को अपना सुझाव भी दिया।

- Sponsored Ads-

 

वहीं हसुआ पंचायत में क्षेत्र में हो रहे शराब के धंधे को लेकर महिलाओं ने पुलिस पदाधिकारियों से सख्ती बरतने की बात कही। वहीं पुलिस की तरफ से जाहिद आलम ने लोगों को बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना है। ताकि पुलिस और जनता मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम कर सकें।

 

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक सप्ताह बढ़ता चलेगा। वहीं मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया हवलदार अंसारी, सरपंच तारा कुमार यादव एवं समाजसेवी शौकत अली ने भी इस विषय पर विस्तार से जानकारी दिया। मौके पर उपमुखिया रिंकू सिंह, पंचायत समिति सदस्य संजू देवी, वार्ड सदस्य राकेश कुमार मिश्र, एसआई एएसआई गोपाल दूबे, पंचायत सचिव संजीत प्रसाद, वार्ड सदस्य अरुण कुमार, रंजन गुप्ता, अच्छेलाल राम, दीनदयाल बिन्द, विनोद कुमार सिंह अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article