द केरल फिल्म स्टोरी: 32000 महिलाओं को किया गया था ब्रेनवाश,

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव / बॉलीवुड डेस्क: 

फिल्म में हिंसात्मक और बलात्कार वाले दृश्य कमजोर दिल वालों को दहला सकते हैं। कई ऐसे संवाद भी हैं, जो विभिन्न समुदायों और विचारधारा के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं। फिल्म का संपादन थोड़ा और चुस्त हो सकता था। हालांकि प्रशांतनु मोहापात्रा की सिनेमटोग्राफी में केरल से लेकर अफगानिस्तान के संसार को बखूबी दिखाया गया है।

- Sponsored Ads-

 

अभिनय के मामले में अदा शर्मा ने शालिनी के रूप में जहां एक ओर अपनी मासूमियत बिखेरी तो दूसरी तरफ फातिमा के रूप में डर, बेबसी, आक्रोश और पीड़ा को बखूबी चित्रित किया है। फिल्म में अदा का काम सराहनीय है। सहेलियों के रूप में योगिता बिहानी और सिद्धि इदनानी ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है, मगर उनके किरदारों में गहराई का अभाव नजर आता है। सपोर्टिंग कास्ट ठीक-ठाक है।

 

केरल स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है हाल ही में फिल्म पर बैन की मांग की गई थी फिल्म द केरल स्टोरी में केरल की 32000 महिलाओं को ब्रेनवाश कर ISIS में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई जो दर्शकों को बेहद अट्रैक्ट कर रही है

 

लेकिन इस कहानी को झूठा बताते हुए कई लोगों ने फिल्म का विरोध शुरू किया इसके रिलीज को भी रोकने की मांग की जा रही है बता दे या फिल्म 40 करोड़ की लागत से बनाया गया है फिल्म में लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा को 1 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दी गई है वह फिल्म में फातिमा बा का कैरेक्टर प्ले कर रही है

 

- Sponsored Ads-

Share This Article