सीवान । एमएच नगर पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उसरी बाजार स्थित सिमी ज्वेलरी दुकान डकैतीकांड से जुड़े मुख्य सरगना व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के भगवान टोला निवासी ललन यादव का पुत्र मनीष कुमार व यूपी के मदनपुर थाना क्षेत्र के नईपुर निवासी प्रेमनाथ चौबे का पुत्र सूरज चौबे उर्फ त्रिपुरेश चौबे हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के कुछ सामान भी बरामद किए हैं। इस कांड से जुड़े दो लोगों मुन्ना व अजीत यादव को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।
मुख्य सरगना की गिरफ्तारी व लूट के 222 ग्राम सोने जैसा जेवर, 616 ग्राम चांदी जैसा जेवर, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल व कट्टा बरामद करने के बाद पुलिस अब राहत की सांस ले रही है। एसडीपीओ फिरोज आलम ने अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इस घटना के बाद एसपी ने उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में मुफस्सिल प्रभाग के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पडित, आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा, जीबी नगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, एसटीएफ पटना, पुनि सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार, एसओजी-7, एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, गोपालगंज जिले के फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद व अन्य को शामिल किया गया था।
14 अस्गस्त को एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से सात हथियारबंद डकैतों ने दिन दहाड़े करीब 61.88 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने लूट लिया था। घटना के बाद सभी आसानी से मौके से फरार भी हो गए थे। दुकान के मालिक व उसरी बुजुर्ग निवासी युगल किशोर सोनी ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की थी। उसने बताया था कि जब अपनी दुकान पर बैठकर ग्राहकों को गहने दिखा रहा था। इस दौरान तीन बाइक पर सवार कुल सात डकैत दुकान पर पहुंच गए। सभी के हाथ में पिस्तौल थे। बाहर में हथियार से लैस डकैतों को दुकान की तरफ आते देख जब वह भागना चाहा तो डकैतों ने उसे धक्का देकर अंदर घुसा दिया। इसके बाद डकैत काउंटर पार कर सेफ की ओर बढ़ गए और उसमें रखे आभूषण निकाल ले गए। दुकानदार ने बताया है कि डकैतों ने दुकान में रखे 09 सौ ग्राम सोने के आभूषण, 25 किलो चांदी के जेवरात, ग्राहक का बनाने के लिए आया पुराना जेवर, नगदी बिक्री का 63 हजार साथ ही दुकानदार के गले से चेन भी अपने साथ साथ लेते गए हैं।