रायपुर: डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया (फिजिकल डिसेबिलिटी विंग) की कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रायपुर के होटल एंट्री प्वाइंट में आयोजित की गई है। इस बैठक में संघ के प्रशासनिक व खेल संबंधी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया(फिजिकल डिसेबिलिटी विंग) के जनरल सेक्रेटरी श्री रवि चौहान, सेंट्रल जोन चेयरमैन श्री मनोज कुमार अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य के रूप में गुजरात से दीपेन गांधी, नितेंद्र सिंह,गुरनाम सिंह, मुंबई से अदीस जैन,महाराष्ट्र से धीरज हरदे,कल्पेश गायकर,वेस्ट बंगाल से उत्पल मजूमदार,हैदराबाद से चंद्रभान गिर,विदर्भ से संजय भोसकर, आंध्र प्रदेश से मधुसूदन नायक, छत्तीसगढ़ से अभिषेक सिंह ,बिहार से राकेश कुमार गुप्ता एवं छत्तीसगढ़ राज्य सचिव श्री श्रीमंत झा,जॉइंट सेक्रेटरी श्री एस. मनमद राव भी उपस्थित रहे।
राजधानी रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 8 मई से 14 मई 2025 तक आयोजित होने वाली “श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल राष्ट्रीय टी-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट (संस्करण-2)” की सफलता को लेकर भी विशेष चर्चा हुई। जिसमे देशभर से 128 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो निश्चित ही युवाओं को प्रेरणा देगा और समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान की भावना को और प्रबल करेगा।
मिटिंग के अहम मुद्दे
दिव्यांग क्रिकेट का पूरे देश में जोनल लेवल,जिला लेवल पर संगठन विस्तार करना है।
कोर कमेटी के सदस्यों के लिए कार्य वितरण!
दिव्यांग क्रिकेटर सहित कोचिंग स्टाफ ,स्कोरर स्टाफ के लिए कोचिंग की व्यवस्था बनाना है।
भारत बनाम श्रीलंका सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा आगामी 29 अप्रैल से प्रस्तावित है, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच 5 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच बंगलोर शहर मे खेले जाएंगे।भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की भी घोषणा कर दी गयी है।
भारतीय टीम इस प्रकार है।