जीणमाता मंदिर(सीकर)के ब्राह्मण पुजारियो के साथ हुई मारपीट को लेकर ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • पुजारियों की मारपीट में जनेऊ तोड़ दीं

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: जीणमाता मंदिर(सीकर)के ब्राह्मण पुजारियो के साथ हुई मारपीट को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल को लेकर ज्ञापन दिया गया ।


यह जानकारी देते हुए अरूण पाराशर ने बताया कि जीणमाता मंदिर के वार्षिक मेले में कुछ लोग पुजारियों के साथ मारपीट की । उनकी जनेऊ आदि तोड़ दीं । मंदिर परिसर में भी तोड़फोड़ की गई । लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है । जिसको को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ना ज्ञापन सौंपा । शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर कठोर सजा देने की माँग की है ।

- Sponsored Ads-

ज्ञापन देने वालों में सर्व ब्राह्मण समाज के ज्ञापन देने मे उपस्थित-
प०कैलाशनाथ जी दाधीच राष्ट्रीय पदाधिकारी दाधीच ब्राह्मण महासभा,
सुरज नारायण पाराशर पूर्व पालिकाध्यक्ष एंव अध्यक्ष राजस्थान ब्राह्मण महासभा पुष्कर ,अरूण बाबू पाराशर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा , रघु पारीक पदाधिकारी पारीक ब्राह्मण समाज,अरूण पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता , कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, पुजारी जगत पिता ब्रह्मा मंदिर प०माधव पाराशर ,प०कमलनयन दाधीच ,गोविंदजी पाराशर तीर्थ पुरोहित बालकिशन पाराशर,शिक्षाविद् विष्णुप्रसाद नागौरी, आशीष पाराशर मधुसूदन पाराशर उर्फ़ भाऊँ तीर्थ पुरोहित ,राहुल पाराशर ,पुजारी गणगौर घाट ,रोहित पाराशर ,बृजेश पाराशर ,अजय पाराशर आदि थे ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment