अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के एक शिक्षक का हथियार (राइफल) के साथ दो तस्वीर विगत दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है। हालांकि इस वायरल तस्वीर की पुष्टि बिहार लाइव न्यूज टीम नहीं करती है। लेकिन उक्त वायरल तस्वीर के बारे में बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे उक्त तस्वीर प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,भरगामा के प्रभारी हेडमास्टर कौशल कुमार की है। राइफल के साथ वायरल तस्वीर के संबंध में जब संबंधित शिक्षक कौशल कुमार से फोन पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि वह तस्वीर उनकी पुरानी है और तस्वीर में दिख रहा राइफल पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की है।
शिक्षक कौशल कुमार के इस दावे पर पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव से संपर्क किया गया तो वह किसी कारण बस फोन पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए,लेकिन उनके वर्तमान पीए पिंटू कुमार ने फोन पर यह साफ कर दिया कि शिक्षक कौशल कुमार के हाथ में दिख रहे राइफल पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि कौन सही..कौन गलत..? लेकिन एक तरफ तो शिक्षक कौशल कुमार का दावा है कि तस्वीर में दिख रहे राइफल चंद्रशेखर यादव की हीं है। लेकिन वहीं दूसरी ओर मंत्री के वर्तमान पीए पिंटू कुमार कह रहे हैं कि उक्त तस्वीर में दिख रहे राइफल चंद्रशेखर यादव की नहीं है।
इधर राइफल के साथ शिक्षक कौशल कुमार का तस्वीर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों व अभिभावकों एवं शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। स्कूल की कुछ छात्राओं ने अपना नाम गोपनीय रखने के शर्तों पर बताया कि स्कूल के एचएम कौशल कुमार मनचले हैं,क्योंकि वे होली पर्व के दौरान एक शिक्षिका को जोर जबरदस्ती मनमाने ढंग से गुलाल लगा दिया था। बच्चियों ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षका के साथ इस तरीके के दुर्व्यवहार बिल्कुल गलत था।
स्कूल की कुछ बालिकाओं ने कहा कि एचएम कौशल कुमार का राइफल के साथ तस्वीर देखने के बाद उन लोगों के अंदर भी डर का माहौल बना हुआ है। स्कूल के बच्चों ने कहा कि अगर गुरूजी हथियार लेकर फोटो खिंचवाएंगे और उस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करेंगे तो उन शिक्षक से शिक्षा प्राप्त करने की बात हीं बेईमानी सिद्ध होगी।
इधर नाम नहीं छापने के शर्त पर शिक्षक कौशल कुमार को करीब से जानने वाले लोगों ने बताया कि उनकी पहुंच काफी लंबी है। यही वजह है कि उनके द्वारा शिक्षका के साथ किये गए अमर्यादित व्यवहार एवं राइफल के साथ तस्वीर प्रकाश में आने के बाद विभागीय अधिकारी उन्हें दबाने में लगे हुए हैं। हालांकि इस संबंध में अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार का कहना है कि शिक्षिका के द्वारा किये गए लिखित शिकायत पर तीन सदस्य टीम के द्वारा जांच करवाया गया है,जांच टीम के जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।