बिहार न्यूज़ लाईव/ तरवारा (सिवान) डेस्क: जीबी नगर थाना क्षेत्र के गुलरबागा नहर वाली मुख्य सड़क पर बुधवार के देर संध्या अज्ञात बदमासो ने फ्यूजन बैंक महाराजगंज के आरओ पंकज कुमार यादव से दो लाख 40 हजार रुपये की लूट कर भागने में सफल हो गए।
बतादे की फ्यूजन बैंक के कर्मी बक्सर जिला निवासी पंकज कुमार यादव बैंक की रुपये की वसूली कर 2 लाख 40 हजार रुपये बैग में रख कर अपनी बाइक से रात्रि 8 बजे के करीब महाराजगंज जा रहे थे तभी दो अज्ञात बदमासो ने गुलरबागा गांव के पास गंडक नहर वाली मुख्य सड़क पर रोक लिया और रुपये से भरा बैग को लेकर भाग गए।
इस घटना को लेकर बैंक कर्मी से स्थानीय थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात बदमासो को आरोपित करते हुए न्याय की गुहार लगाया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना सुनियोजित लग रहा है पुलिस घटना को लेकर अज्ञात बदमासो के विरुद्ध प्राथमिकी कर सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है बहुत जल्द उद्भेदन कर ली जाएगी।
