भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वार्ड संख्या 34 के भीखनपुर टैंक लेन में मो० शकील अंसारी के घर से मो० रिजवान के घर तक 7,10,500/- रूपये से निर्मित सड़क सह नाला का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय निवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने इस मुहल्ले के लोगों की चिरप्रतिक्षित माँग पूरी कर हमें इस समस्या से निजात दिलाया है।
इस सड़क सह नाला का निर्माण हो जाने से मुहल्लेवासियों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ जल निकासी की भी सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता के आकांक्षाओं को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध हूँ मैं जनता की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहूँगा ।इस अवसर पर मो0 इस्माईल खान, मन्तसा इस्माईल, सलीम, बड्डू खान, मो0 डब्लू, अल्तमस, पिंटू, मुमताज इत्यादि उपस्थित थे।