मधेपुरा में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, NH 106 पर हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर लूट ले गए 2 लाख।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा में अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, NH 106 पर हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार कर लूट ले गए 2 लाख।

:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।

- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार /मधेपुरा

मधेपुरा में अपराधियों का बुलंद है हौसले, दो बाइक पर सवार चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम, बैंक में रूपिये जमा कराने जा रहे एक युवक को गोली मार कर लूट ले गए 2 लाख, दरअसल मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सबैला, एन एच -106 पर टाटा शोरूम के समीप की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार युवक को सरेआम गोली मारकर दो लाख रुपए लूट लिए और हथियार लहराते हुए वहाँ से भाग निकले।वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

 

युवक की दाहिने बांह में गोली लगी है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ हीं अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर के वार्ड संख्या 07 रमानी टोला निवासी योगेन्द्र राम का पुत्र रविशंकर रमानी दो लाख रुपए नगद लेकर मधेपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहा था। रविशंकर बाइक चला रहा था और उनका करीबी कुमोद पीछे बैठा था।

 

वहीं रास्ते में एनएच -106 पर सबैला स्थित टाटा शोरुम के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन वह बाइक को तेज गति से चलाकर वापस मुड़ गया। सभी अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह बाइक छोड़कर ऑटो में बैठ गया, लेकिन ऑटो चालक ऑटो लेकर आगे नहीं बढ़ा।

 

इसी दौरान अपराधियों ने युवक से रुपए की मांग करने लगे। विरोध करने पर उनके बांह में गोली मार कर दो लाख रुपए लूट लिये, इतना हीं नहीं अपराधी सरेआम हथियार लहराते हुए पुनः सिंहेश्वर बाजार की तरफ भाग निकले।

 

इधर इस मामले को लेकर सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बहरहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article