बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा.
हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 जांनेसार व परिजनों के कर्बला में शहादत के चालीस दिन बीतने पर चेहल्लुम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के दहियावां शिया कॉलोनी स्थित स्व तकी नवाब के अजाखाने से या हुसैन-या हुसैन के दर्द भरे नारों के साथ अंजुमन-ए-जाफरिया के तत्वावधान में मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न घरों में रखे गए शबीहे अलम, ताबूत आदि को शामिल करता हुआ छोटा इमामबाड़ा पहुंचा. मासूम अली असगर का झूला, हज़रत अब्बास का अलम व इमाम हुसैन के प्रतीकात्मक ताबूत के साथ जुलूस शोक करता हुआ नमनाक आंखों और दर्द भरे सोज के साथ आगे बढ़ा. जुलूस शिया मस्जिद होते हुए महमूद चौक पर पहुंचा तो बच्चों और जवानों के जंजीरी मातम ने कर्बला की घटना का दृश्य उत्पन्न किया. मातमी जुलूस थाना चौक, साहबगंज, मौना चौक होते हुए तेलपा तकिया तक गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रवाचकों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलाम अमन का पैगाम देने और मानवता को निजात दिलाने के लिए आया है. इमाम हुसैन ने करबला में महान बलिदान देकर मानवता की रक्षा की. कर्बला ने दीन-ए-मोहम्मदी के अस्तित्व और मानवीय मूल्यों की रक्षा को हमेशा के लिए सुरक्षित कर दिया. मौके पर जुलूस में गुलाम पंजतन, तारा भाई, डॉ असकरी रजा, शकील हैदर, बबलू राही, कल्बे अब्बास, अशरफ हैदर, गुड्डू, जफर अब्बास, समीर हैदर आदि लोगो ने नौहा पढ़कर मातम कराया. जुलूस में डॉ अशरफ, रजा इमाम, नक़ी हैदर आदि शामिल थे. वहीं प्रदेश और विदेश से आए हुए लोग भी मौजूद थे. जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे हाय सकीना-हाय प्यास की सदा लगाते नजर आए. शहर में जगह जगह मुस्लिम के साथ हिन्दू भाई भी सबील लगाकर मातमदारों को कोल्ड ड्रिंक, पानी बोतल, बिस्कुट, चाय, काफी देते नजर आए.
ताजिया और सिपल जुलूस रहा आकर्षण का केंद्र
दूसरी तरफ अहले सुन्नत वल जमाअत के लोगों ने ताजिया और सिपल जुलूस निकाला. जुलूस में लोगों ने लाठी, तलवार, गदका आदि भारतीय पारंपरिक हथियार कला का प्रदर्शन किया. लोगों ने इबादत के साथ नजर व नेयाज भी किया. मौके पर खीचड़ा का तबर्रुक वितरीत किया गया.
प्रशासन दिखा मुस्तैद
जुलूस के मद्देनजर हर चौक-चौराहे और मुख्य मार्ग पर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी और महिला व पुरुष पुलिस फोर्स की तैनाती की थी. वहीं छपरा के एएसपी समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. जुलूस के गुजरने के समय यातायात नियंत्रण में सहयोग करते प्रशासन नजर आया. डीएम अमन समीर, एसपी डॉ कुमार आशीष जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी करते रहे.