मधेपुरा। वर्षों से हो रही थी आवाजाही,बांस-बल्ला से घेरकर किया सड़क को अवरूद्ध

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

🔴 निज कच्ची सड़क पर गाय का बथान बनाने का लगाया आरोप।

🔴 करीब दो सप्ताह से अवरूद्ध है निज सड़क।

- Sponsored Ads-

🔴 दोनों पक्षों का निज सड़क पर अलग-अलग दावा।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज थाना के बुधामा पुलिस कैंप  के मनियां गाछी में करीब दो सप्ताह से सड़क पर अवरोध पैदा है और आवाजाही बंद है।

बताया जा रहा है कि भोला सिंह की खतियानी जमीन पर बनी भोला सिंह के घर से बुधामा-मनियागाछी मेन सड़क तक (लगभग 150 मीटर) बनी निज कच्ची सड़क की है। 

आवेदक शालिग्राम भारती पिता-भोला सिंह के आवेदन के अनुसार यह निज सड़क वाली जमीन जिसका खाता नंबर-665 तथा खेसरा नंबर-3224,रकवा-17.400 वर्ग कड़ी है। यह जमीन खरीद से श्री सिंह को प्राप्त है। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन से पता चलता है कि इस निज कच्ची सड़क  वाली जमीन को हरि ऋषिदेव,छोटेलाल ऋषिदेव,मंटू ऋषिदेव,हीरा ऋषिदेव,नीरो ऋषिदेव,विद्या ऋषिदेव,साजन ऋषिदेव,देवल ऋषिदेव,शशि ऋषिदेव,अनिल ऋषिदेव सहित कुल 10 लोगों ने जबरन बांस-बल्ली गाड़कर मवेशी का बथान बनाकर अवरूद्ध कर दिया है। 

भोला सिंह उर्फ भोला मेहता कहते हैं कि इस निज कच्ची सड़क से दर्जनों परिवार का खेती हेतु ट्रेक्टर,मवेशी,दोपहिया व चार पहिया वाहनों और लोगों का आना जाना दशकों से होता रहा है। उन्होंने सीधा हरि ऋषिदेव पर आरोप लगाया है कि मूल  केवाला के रकवे (मूल केवाला में 6 कट्ठा 6 धूर की जगह 6 कट्ठा 8 दूर कर दिया है) में छेड़छाड़ कर अपनी दावेदारी भोला सिंह  के निज रास्ता वाली जमीन पर कर इसे अवरूद्ध कर दिया है। श्री सिंह फिर बताते हैं कि इन लोगों की आदत सी हो गई है कि किसी भी बात को लेकर इसी रास्ते को ही अवरूद्ध कर देता है। इस प्रकार कई बार किया जा चुका है जिसे प्रशासन द्वारा बाद में हटवाया गया है।

आवेदक शालिग्राम भारती ने आवेदन के जरिए कहा है कि इस जमीन को जबरदस्ती घेर कर अवरूद्ध कर दिया गया है और कब्जे में लेकर इसे लगभग दो सप्ताह पूर्व बथान बना लिया है।

इधर क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने बताया कि इस सड़क से वर्षों से लोगों का आवाजाही हो रहा था। जिसे लगभग दो सप्ताह से अवरूद्ध कर गाय का बथान बनाकर,बांस और लकड़ी रखकर अवरूद्ध कर दिया है। लोगों की बात मानें तो वर्तमान में कच्ची  सड़क के बीच में सीधा अवरूद्ध किया गया प्रतीत हो रहा है। दशकों से निज जमीन पर बनी सड़क और इसे लगभग 15 दिनों से अवरूद्ध करने का यह मामला गंभीर है। 

🔴 अंचलाधिकारी ने स्थल जांच को भेजा:

उधर उदाकिशुनगंज अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने आवेदन को देखते हुए कर्मचारी को स्थल जांच कर रिपोर्ट सपने का आदेश दिया। मिल रही जानकारी से स्थल जांच करने के समय कर्मचारी ने आरोपियों से जमीन की कागजात दिखाने को कहा पर दूसरे पक्षों द्वारा कागज नहीं दिखाया गया। 

🔴 स्थानीय प्रशासन की एक नहीं सुनी:

दूसरी ओर इसी दरम्यान स्थानीय बुधामा कैंप की पुलिस के अतिक्रमित निज रास्ते की स्थल पर पहुंचने तथा इनके समझाने-बुझाने पर भी आरोपियों द्वारा अतिक्रमित जगह से बांस-बल्ला और मवेशी के बथान को नहीं हटाया गया। 

आगे बताया जा रहा है कि अंचलाधिकारी के द्वारा उचित न्यायिक फैसला की आशा आवेदक सहित निज रास्ते से आवाजाही करने वाले राहगीरों को है। 

देखना यह है कि अंचलाधिकारी द्वारा कब तक और क्या फैसला आता है ? 

क्या अवरूद्ध सड़क को खाली करवाया जाता है या अतिक्रमण को सही ठहराया जाता है ?

- Sponsored Ads-

Share This Article