बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय।जय प्रकाश विश्वविद्यालय के नये कुलपति के रूप में नालंदा खुला विश्वविद्यालय ,पटना के कुलपति प्रोफेसर के.सी.सिन्हा ने गुरुवार को अपराह्न में पदभार ग्रहण किया जहां प्रति कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह,कुलसचिव प्रोफेसर रणजीत कुमार,वितीय परामर्शी ए के पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया।
विदित हो कि कुलपति गणित विषय के विद्वान प्रोफेसर हैं।
जय प्रकाश विश्विद्यालय के प्रति कुलपति और विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने कुलपति को हार्दिक बधाई दिया।
कुलपति आते ही सबसे अधिक चिंतित परीक्षा को लेकर दिखे।सर्वप्रथम परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्री कमल जी को बुलाकर परीक्षा में आगे क्या हो सकता है जिससे सत्र नियमित हो जाए इस विषय में परीक्षा नियंत्रक से वार्ता किया।
इसी क्रम में सीनेट हॉल में भी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गय।,साथ ही प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह प्रति कुलपति को भी आज सम्मानित किया गया।
वक्ताओं की कङी में सर्वप्रथम गोरियाकोठी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कुलपति को सम्मानित किया और प्रति कुलपति के प्रति विदाई भाषण किया।
प्रोफेसर उदय अरविंद डीन साइंस ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुलपति की प्रथम नियुक्ति जैन महाविद्यालय, आरा में हुई।मैं उनसे बहुत प्रभावित रहा।
नये कुलपति का स्वागत करते हुए प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह संकायाध्यक्ष ने कहा कि ये बिहार ही नहीं वरन पूरे भारत के चोटी के विद्वानों में शुमार किये जाते हैं।प्रति कुलपति की विदाई के अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने उनको दीर्घजीवी होने की कामना की।
प्रोफेसर उदय शंकर ओझा ने
“खुशबू लिखी हुई थी हमारे नसीब में।
रुखसत हुई बहार तो फिर आप आ गये” कहकर स्वागत किया।
गोपालगंज जनपद के समाज सेवी राजीव रंजन ने भी कुलपति प्रोफेसर के सी सिंहा को सम्मानित किया।
अन्य वक्ताओं में प्रोफेसर पूनम सिंह ,प्रोफेसर ऊषा सिंह ,प्रोफेसर विभु कुमार,प्रोफेसर एस के गुप्ता ने भी अपना उद्बोधन दिया।
मंच संचालन कुलसचिव ने किया।