अजमेर पुष्कर पैसेंजर ट्रेन का नंबर और समय भी बदल गया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर:पुराने नंबर 09607 की बजाय अपने नियमित नंबर 59603स अजमेर पुष्कर पैसेंजरचलेगी। अब यह ट्रेन अजमेर में सुबह 9:30 की बजाए सुबह 9:50 पर चलेगी ।पुष्कर पहुंचने का समय अब 10:40 के बजाय 11:00 बजे होगा।

वहीं पुष्कर अजमेर पैसेंजर का भी समय और नंबर बदला गया है। यह ट्रेन नंबर 09608 की जगह 59604 होगा ।पुष्कर से अजमेर के लिए भी चलने का समय बदला गया है ,अब शाम 4:00 के बजाए 4:30 पर पुष्कर रवाना होगी और अजमेर 5:10 की बजाय 5:40 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर रोज चलती है ।फिलहाल यह रेल सेवा अगले आदेश तक निरस्त है।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article