भागलपुर। आगे बढ़ाने वालों की संख्या जिंदगी में बहुत कम,वहीं पीछे धकेलने वालों की संख्या होती है अधिक : चंदन

C.K.JHA
By C.K.JHA
- Sponsored Ads-

रिपोर्ट : पवन कुमार झा / भागलपुर।

भागलपुर का रहने वाला चंदन कुमार मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने परिवार के साथ-साथ भागलपुर का नाम रौशन कर रहा है। चंदन ने खास बातचीत के क्रम में मीडिया से बताया कि जहां जिंदगी में आगे बढ़ाने वालों की संख्या बहुत कम रही,वहीं हमें पीछे धकेलने वालों की संख्या काफी अधिक रही है ।

- Sponsored Ads-

वो कहते हैं कि परिवार के लोगों ने हमेशा हमें खुद की गलतियों से सीख लेने की बात कह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यू तो चंदन के जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा पर इसी उतार चढ़ाव के दरमियान चंदन की मुलाकात शिव शंकर नामक एक व्यक्ति से हुई और शिवशंकर चंदन के मार्गदर्शक के रूप में साथ-साथ चलने लगे।

आपको बतादें चंदन ने भागलपुर एवम आस-पास के क्षेत्र के बच्चों के लिए मॉडलिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए एक मॉडलिंग एजेंसी “राधा रानी प्रॉडक्शन हॉउस” की स्थापना की और इन्हीं बेनर के तले “मिस्टर एंड मिस परफेक्ट भागलपुर” नाम से शो करवाकर सौ से अधिक युवा लड़के एवम ल़डकियों को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित भी किया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article