- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क:
भोजपुरी फिल्मो के पॉवर स्टार पवन सिंह का पावर इनदिनों भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सर चढ़ के बोल रहा है. दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर देश भर मे रिलीज हुई पावर स्टार पवन सिंह की अबतक की सबसे मेगा बजट मे बनी भोजपुरी फ़िल्म “हर हर गंगे ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा के रख दिया है देशभर के करीबन चालीस से अधिक सिनेमाघरो मे रिलीज हुई इस फ़िल्म ने दुर्गा पूजा पर रिलीज हुई सभी भाषाओं की फ़िल्म पर भारी पर गया है. सिलेमा आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म के निर्माता अभय सिंह, एके पाण्डेय, वाई आर वर्मा है जबकि निर्देशक चन्दन कन्हैया उपाध्याय है.
बताते चले की फ़िल्म मोदी जी की ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे स्वच्छता अभियान पर केंद्रित है. फ़िल्म के सफलतम ओपनिंग पर फ़िल्म के निर्देशक ने बतया की “दुर्गा पूजा पर फ़िल्म रिलीज होना एक अपने आप मे शुभ मना जाता उसमे भी फ़िल्म को अच्छे ओपनिंग मिलना और भी गौरव करने की बात होती है. उन्होंने यह भी कहा की अगर फ़िल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा हो तो फिल्मे जरूर चलती है, हमारी फ़िल्म अच्छे ठोस मुद्दे की कहानियो पर बनाई गई है, उसे चलना तो लाजमी है.”
वही फ़िल्म के वितरक निशांत उज्जवल ने बतया की” यह फ़िल्म इस दुर्गा पूजा पर रिलीज हुई तमाम भाषा की फिल्मो पर भारी पर गया है, अगर कलेक्शन की बात करे तो वह भी बहुत अच्छा है, जो दुर्गा पूजा की सप्ताह के हिसाब से बेहतर है, अब देखना यह दिलचस्प होगा की फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाती है” गौरतलब हो की पहली बार पवन सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की जोड़ी ने बिहार के सिनेमा घरों का बदल दिया है रुख ,सभी शो हो रहे है हाउसफुल । बारहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओ मे पवन सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, स्मृति सिन्हा, अमित तिवारी, अनुराधा सिंह,संजय वर्मा, सुशील सिंह व अन्य है.
- Sponsored Ads-