अजमेर: भक्ति मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है- गोपीराम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* भक्ति जिसके मन में प्रवेश हो जाती वह स्वतः अमीर
* मनुष्य ⁠को पाँच माहपापों से सदैव बचना चाहिए
* ⁠भागवत का रस केवल पृथ्वी पर ही मिलता

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क:   पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धर्म नगरी तीर्थराज पुष्कर में श्रीमद्भागवत भागवत सप्ताह का आयोजन के दूसरे दिन रविवार को संत गोपीराम महाराज
श्रीमद्भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से करते हुए कहा जीवन की भक्ति मार्ग ही श्रेष्ठ मार्ग है , इसके अलावा दूसरा नहीं है । महाराज ने भक्तों को अलग-अलग विषयों का उदाहरण देते हुए सरल शब्दों में समझाया है ।उन्होंने कहा कि भक्ति करने वाला निर्धन होकर भी वह अमीर है, क्योंकि उसके पास भक्ति है । भक्ति जिसके मन में प्रवेश हो जाती वह स्वतः अमीर है । महाराज ने अपने कहा कि मन की शुद्धि के लिए सबसे पहले भगवान का नाम हो, सत्संग हो। भागवत कथा श्रवण से अपने जीवन की शुद्धि हो सकती हैं ।
यह कथा मुख्य यजमान सिंहल परिवार रघुनाथपुरा द्वारा करवाई जा रही है ।

- Sponsored Ads-

महाराज ने अपनी कथा के दौरान भक्तों को पाँच माहपापों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि मनुष्य को मदिरा पान, ब्रह्म हत्या, सोने की चोरी , पर स्त्री गमन, विश्वासघात आदि जैसे काम नहीं करने चाहिए । महाराज ने कहा भागवत का रस पीने वाला है , जीवन में उतारने वाली है । उन्होंने ने स्पष्ट कहा कि भागवत का रस कहीं नहीं मिलता है । यह रस केवल पृथ्वी पर ही मिलता है। कथा समिति जुड़े दामोदर अग्रवाल ने बताया भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व कूलर पंखे आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई हैं ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article