भागलपुर: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसपी साहब की अध्यक्षता में रंगरा मध्य विद्यालय में संपन्न।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर-नवगछिया, बिहार न्यूज़ लाईव। मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रंगरा मध्य विद्यालय में बीते बुधवार को पुलिस जिला नवगछिया के आरक्षी अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित दोनों पक्ष के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने लोगों को बताया मोहर्रम आपसी भाईचारे का पर्व है जिसे शांति एवं सौहार्द के साथ आपस में मिलकर मनाना चाहिए इसमें किसी प्रकार की कोई गिले-शिकवे एक दूसरे को ना हो आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाए और अगर किसी ने धांधली की तो उन पर कार्यवाही की जाएगी ।

 

एसपी साहब ने कहा भारत एक ऐसा देश है यहां पर सभी धर्म को एक समान माना जाता है। सभी धर्म को अपना पर्व मनाने को लेकर आजादी है। उन्होंने कहा हम कानून के रक्षक हैं और कानून की रक्षा हमेशा करते हैं अगर कोई कानून अपने हाथ में लेकर अपराध करता है तो उसे सजा भी अवश्य देते हैं। इसलिए आप हमेशा कानून की इज्जत करें और उन्हें माने आपसी भाईचारे के साथ रहे उन्होंने युवाओं को भी संदेश दिया आज का युवा पीढ़ी के लोग नशा के प्रति अत्यधिक जोर दे दिए हैं युवा पीढ़ी को नशा से बचने के लिए एवं अपने लक्ष्य पर ध्यान देने को कहा।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में उपस्थित नवगछिया पुलिस जिला के आरक्षी अध्यक्ष सुशांत कुमार सरोज ,एसडीपीओ दिलीप कुमार, रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ,रंगरा थाना प्रभारी बिट्टू कुमार एवं अन्य कई थानों के प्रभारी के साथ सैकड़ों की संख्या में दोनों पक्ष के व्यक्ति मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article