जहानाबाद में गूंजा ‘‘सांगा यात्रा’’ का स्वाभिमानराणा सांगा के नाम पर सांसद रुडी की “सांगा यात्रा” में एकता और गर्व का संगम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

जहानाबाद में विभिन्न स्थलों पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत और जनसंवाद
• राणा सांगा के नाम पर “सांगा यात्रा” को सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने दिया व्यापक रूप
• जहानाबाद जिले के दौलतपुर, एनवा, ढ़कनी बिघा, कुरथा, किंजर, मठिया, अरवल मोड़ और सकरी में किया जनसंवाद
• क्षत्रिय समाज द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत और अभिनंदन
• राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और स्वाभिमान को सुदृढ़ करने का संदेश
• बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य दिवस हेतु आभार यात्रा

जहानाबाद, 18 जुलाई। राष्ट्रीय एकता, सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक गौरव को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रुडी की “सांगा यात्रा” का कारवां आज जहानाबाद जिले में पहुँचा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थलों पर सांसद श्री रुडी का क्षत्रिय समाज के लोगों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया, साथ ही व्यापक जनसंवाद भी संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-


इस दौरान सीवान से जदयू नेता श्री अजय सिंह, बाबू वीर कुँवर सिंह शौर्य जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री ब्रजेश सिंह, हम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र सिंह, क्षत्रिय संघ के श्री रामप्रवेश सिंह, जहानाबाद भाजपा के जिला महामंत्री श्री शुभम राज, पूर्व जिला महामंत्री श्री निरंजन कुमार बबलू, युवा मोर्चा के श्री गौरवश्री अवधेश सिंह, श्री सप्पु सिंह मुखिया, श्री साकेत सिंह यूवा नेता, श्री उमेश सिंह, श्री अशोक सिंह मंडल अध्यक्ष, श्री सौरव सिंह, श्री चंदन सिंह, पूर्व महामंत्री श्री गोपाल सिंह, श्री सुधीर सिंह भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री राकेश कुमार सिंह, ई॰ सत्येन्द्र सिंह, श्री मनोरंजन सिंह, श्री अनिल सिंह, श्री जयन्त सिंह, श्री बिन्नी सिंह, श्री दीपक सिंह, श्री अनुराग प्रताप और श्री शुकुल सिंह सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित थे।


यह यात्रा दौलतपुर में सौम्या मार्बल परिसर से आरंभ हुई, जहाँ समाज के सैकड़ों लोगों ने श्री रुडी का स्वागत किया। इसके पश्चात एस.एन. सिंह कॉलेज के समीप, एनवा गाँव में श्री साकेश सिंह के आवासीय प्रांगण में, ढ़कनी बिघा में श्री रामप्रवेश सिंह के घर, कुरथा में श्री जयप्रकाश सिंह के निवास स्थान, किंजर में सूर्य मंदिर के पास, मठिया में श्री सत्येन्द्र सिंह के घर, अरवल मोड़ के निकट एवं अंत में सकरी गाँव में श्री संतोष सिंह के निवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सांसद ने समाज के लोगों से संवाद किया और एकता, स्वाभिमान और इतिहास के संरक्षण की बात की।
सांसद रुडी ने कहा कि यह यात्रा महापुरुष राणा सांगा की प्रेरणा से संचालित है, जिन्होंने भारतीय स्वाभिमान और एकता की अद्वितीय मिसाल पेश की। यह “सांगा यात्रा” बाबू वीर कुंवर सिंह शौर्य जयंती पर पटना में आयोजित विराट क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल जनसमुदाय के प्रति आभार प्रकट करने का माध्यम है।


सांसद ने कहा कि समाज का यह जागरण केवल किसी वर्ग विशेष की बात नहीं, बल्कि यह भारत की बहुलतावादी संस्कृति, उसकी वीर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है।


इससे पूर्व “सांगा यात्रा” की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की गई थी और यह क्रमशः शिवहर, आरा, गया, अरवल, वैशाली, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में जारी रहेगा। श्री रुडी इन स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से समाज को जागरूक करने और राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं।


सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा आने वाले समय में समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगी और बिहार की धरती पर वीरता, त्याग एवं एकता की परंपरा को और सुदृढ़ करेगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment