सारण: बहरौली के युवक को गुजरात में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिया नियुक्ति पत्र, मुखिया समेत ग्रामीणों ने दी बधाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज लाईव /  मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली यादव टोला गांव के युवक को गुजरात के गांधी धाम में आयोजित रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे में नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र सौंपने की खबर परिजनों में मिलते ही पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बहरौली मुखिया अजीत सिंह और बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा ने सरपंच फुलेश्वर राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर परिजनों समेत गांव वालों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और युवक के मां को बधाई दी।

 

बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के यादव टोला गांव के कविता कुमारी पति जगलाल राय जो बहरौली कुंवर टोला गांव अवस्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं उनके बड़े पुत्र प्रिंस कुमार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित रोजगार मेला में विडियो कांफ्रेंसिंग से नियुक्ति पत्र सौंपा। वही उसकी पोस्टिंग गांधी धाम रेलवे स्टेशन पर सी ग्रेड टेलीकाम के पद पर हुई है। उन्होंने बताया कि प्रिंस कुमार बहरौली पंचायत के सरपंच फुलेश्वर राय का पोता हैं। मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके पंचायत के युवक ने पंचायत का नाम रौशन किया।

- Sponsored Ads-

 

पंचायत के और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेंगी कि वे भी पढ़ें और गांव समाज का नाम रौशन करें। बधाई देने वालों में बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा,लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिट्टू सिंह, रंजीत सिंह,रविलोक कुमार, रोहित कुमार दीनानाथ प्रसाद यादव, दिनेश्वर राय समेत अन्य ने बधाई दी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article