समस्तीपुर: चर्चित समाजसेवी सह कर्मचारी सेवानिवृत स्वास्थ्य विभाग के दिगंवत कॉमरेड जगदीश राम का जन श्रद्धांजलि व शोक सभा को संकल्प सभा के रुप में किया गया….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/वारिसनगर अवकाश प्राप्त स्वास्थ्य कर्मी एवं कल्याणपुर विधानसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रंजीत राम के पूज्य पिता दिवंगत कॉo जगदीश राम का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाकपा माले के स्थानीय इकाई द्वारा इनके पैतृक आवास बसंतपुर रमणी पंचायत अंतर्गत किशनपुर बैकुंठ गांव भाकपा (माले) पंचायत कमिटी के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता भाकपा (माले)पंचायत सचिव कॉo रामसेवक साह ने किया एवं संचालन भाकपा (माले) जिला स्थाई कमिटी सदस्य एवं कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने किया।सर्व प्रथम दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले जिला सचिव प्रोo उमेश कुमार ने स्वo जगदीश राम के पार्टी के प्रति आत्मीय जुड़ाव एवं निःस्वार्थ गरीब-पीड़ितों की किए गए सेवा पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं इनके अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया गया।स्वoराम की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण किया गया।सभा में आगत अतिथियों सहित उपस्थित लोगों ने तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी गयी और इनके पदचिंह्रों पर चलकर बेहतर समाज बनाने का संकल्प लिया ज्ञान।

 

सभा में वरिष्ठ माले नेता सुखलाल यादव, भाकपा (माले) जिला स्थाई कमिटी सदस्य एवं खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान,ललन कुमार जिला कमिटी सदस्य एवं खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय,इनौस जिला सह सचिव संजीत पासवान,जयंत कुमार, इनौस जिला सचिव रौशन कुमार यादव,दरभंगा से माले नेता केशरी यादव,मयंक यादव,सदर प्रखंड प्रमुख,खरसंड पश्चिमी के पूर्व मुखिया उपेंद्र राय,कल्याणपुर राजद मिडिया प्रभारी बेचन यादव,जिला राजद प्रवक्ता समस्तीपुर,माले नेता राजू पासवान,बासुदेवपुर के पूर्व मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा,जदयू नेता चंद्रप्रकाश गुड्डू टुनटुन राम राजकिशोर चौधरी बासो पासवान पुकार राम सहित महागठबंधन के कई नेता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article