जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान:ज़िला पदाधिकारी,सिवान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 24-25 में प्रगति का समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत किया गया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़े रहे।

जिसमें शेष लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची से पात्र लाभुको की स्वीकृति देने तथा साथ ही साथ नियमानुसार प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय किश्त देने के साथ पूर्णता भी सुनिश्चित करने के लिए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया ।

- Sponsored Ads-

लकड़ीनविगंज में सबसे अधिक स्वीकृति हेतु लंबित 56 एवम प्रथम किश्त 266 लंबित होने के वजह से बीडीओ को सख्त निदेश दिया गया। २-३ दिनों में निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

द्वितीय एवम तृतीय किश्त भी गोरियाकोठी व बड़हरिया प्रखंड में अधिक लंबित होने के कारण संबंधित बीडीओ को एवम अन्य सभी बीडीओ को सभी मानको पर एक सप्ताह के अंदर अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया गया ।

विदित हो कि जिले का लक्ष्य 21197 में से 20907 की स्वीकृति दी जा चुकी है । जिसमे से 1875 लाभुको का ही प्रथम किश्त लंबित है । 4850 लाभूकों को तृतीय किश्त भी दिया जा चुका है। जिसमें से 2420 को नरेगा से 95 दिनों का मजदूरी का भुगतान भी किया जा चुका है ।

विभागीय स्तर एवम जिला स्तर से लगातार इस योजना की गहन समीक्षा की जा रही है। ताकि पात्र लोगो को आवास योजना का लाभ स-समय मिल सके । प्रतीक्षा सूची से वंचित पात्र परिवारों के लिए सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment