सारण:सड़क निर्माण एजेंसी की मनमानी, बांध के किनारे से उपजाऊ जमीन की खुदाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


लहलादपुर:जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर पंचायत अंतर्गत सेंदुआर गांव में सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। नियमों को ताक पर रखकर एजेंसी ने बांध के किनारे स्थित किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि से मिट्टी की खुदाई कर ली, जिससे क्षेत्र में खतरे की आशंका बढ़ गई है।


ग्रामीणों के अनुसार सेंदुआर गांव में छोटी नहर के किनारे बने बांध पर सड़क निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण के लिए मिट्टी की आवश्यकता होने पर एजेंसी ने वैध स्रोत से मिट्टी उठाने के बजाय सीधे बांध के सटे खेतों को खोद डाला। बताया जाता है कि करीब दस फीट से अधिक गहराई तक खुदाई की गई है।

- Sponsored Ads-


इस अनियमित खुदाई से न केवल किसानों की जमीन को भारी नुकसान पहुंचा है, बल्कि बांध की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध के किनारे लगे हरे-भरे पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं, जिससे उनके गिरने या सूखने की आशंका बनी हुई है। बरसात के मौसम में कटाव बढ़ने पर बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।


घटना को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है। लोगों का आरोप है कि निर्माण एजेंसी प्रशासन की जानकारी के बिना मनमानी कर रही है। लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर सड़क निर्माण एजेंसियां इसके उलट कार्य कर रही हैं। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में कार्य प्रमंडल-दो के सहायक अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जिस स्थान से मिट्टी की खुदाई की गई है, वहां पुनः मिट्टी भराई कराई जाएगी। मामले की जांच के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment