- Sponsored Ads-
🔴 लाभुकों ने सेविका पर लगाया गाली-गलौज करने का आरोप।
Contents
पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज:उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे केन्द्र नहीं खोले जाने पर फिर प्रदर्शन किया।सुखासिनी के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-59 के सामने प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य,वार्ड पंच तथा ग्रामीणों के वायरल वीडियो में लाभुक बिशाखा देवी जो एक विधवा और दिव्यांग महिला है को सेविका द्वारा लाभ से वंचित किए जाने,गाली-गलौज सहित अन्य धमकी दी जा रही बताई गई है। सेविका द्वारा इस तरह से अपने पोषक क्षेत्र की गरीब मजदूरी कर गुजर बसर कर रही बीपीएल महिला लाभार्थियों का आरोप लगाया जाना सत्य है या असत्य विभागीय जांच का गंभीर विषय बनता है।मामला गुरूवार रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र सुखासिनी,केन्द्र संख्या-59 सेविका कुमारी अभिलाषा से संबंधित बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि नागपंचमी के शुभ अवसर पर सुखासिनी के बिषहरी मंदिर में मैया जागरण और इसमें गांव के ही आकाशदीप बिट्टू द्वारा फेसबुक सहित अन्य शोशल मीडिया में मैसेज वायरल कर बाधा उत्पन से छिड़ी हुई विवाद बताया जा रहा है। विवाद की कुछ अंशों की बात करें तो वायरल मैसेज में आयोजकों के लिए मुर्ख,असामाजिक तथा बुद्धिहीन आयोजक लिखे जाने से उत्पन्न विवाद और ग्रामीणों का आक्रोषित होना बताया जा रहा है। जो आज भी चल रहा और ग्रामीणों में अब तक आक्रोश व्याप्त है।पुन: रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को वायरल वीडियो और ग्रामीणों के द्वारा मिल रही जानकारी से मामला यह है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने साढ़े सात बजे केन्द्र खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच केन्द्र बंद होने तथा सेविका-सहायिका की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों ने सीडीपीओ को टेलीफोनिक जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा साढ़े 9 बजे सेविका केन्द्र पर उपस्थित हुई। जबकि इससे पहले स्पष्टीकरण देते हुए सीडीपीओ ने सेविका को हिदायत दी थी कि आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खोलें और सुचारू रुप से चलाए। इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी का सेविका में कोई खौफ नहीं दिख रहा है। केन्द्र के बाहर उपस्थित ग्रामीण रक्षाबंधन के दिन सुबह केन्द्र समय पर नहीं खुलने,बच्चों की अनुपस्थिति,सेविका-सहायिका की अनुपस्थिति,साफ-सफाई में कमी,शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी असंतुष्ट दिखे। उपस्थित लाभुकों व ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र के आगे तथा चारों ओर घास और कचड़ा का अंबार है इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अमर कुमार ने कहा कि सीओ सह सीडीपीओ हरीनाथ राम के स्पष्टीकरण देने के बाद भी केन्द्र खुलने और सेविका-सहायिका और बच्चों की उपस्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसके बावजूद सेविका के पुत्र आकाशदीप द्वारा धमकी दी जा रही है कि जहां जाना हो जाओ हम देख लेंगे। हमारी पहूंच उपर तक है।प्रदर्शन कर रही महिला एवं ग्रामीणों में वार्ड सदस्या सह आंगनबाड़ी केन्द्र अध्यक्षा सीता देवी,वार्ड पंच रासो देवी,शिरोमनी देवी, निर्मला देवी,पूजा देवी,निरूज देवी, अवधेश पासवान,प्रकाश मेहरा,अरुण ठाकुर,उपेन्द्र चौधरी,सोमन चौधरी,बुलेट ठाकुर,सोनू कुमार सहित बच्चे और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में वरीय पदाधिकारी सहित वरीय विभागीय पदाधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन तथा सेविका द्वारा मनमानी के साथ किए जा रहे गतिविधियों की जांच करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
🔴 आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने किया प्रदर्शन।
- Sponsored Ads-
पुष्पम कुमार/ उदाकिशुनगंज:उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत के सुखासिनी गांव में विद्यालय परिसर में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने लाभुकों ने गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे केन्द्र नहीं खोले जाने पर फिर प्रदर्शन किया।
सुखासिनी के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-59 के सामने प्रदर्शन कर रहे वार्ड सदस्य,वार्ड पंच तथा ग्रामीणों के वायरल वीडियो में लाभुक बिशाखा देवी जो एक विधवा और दिव्यांग महिला है को सेविका द्वारा लाभ से वंचित किए जाने,गाली-गलौज सहित अन्य धमकी दी जा रही बताई गई है। सेविका द्वारा इस तरह से अपने पोषक क्षेत्र की गरीब मजदूरी कर गुजर बसर कर रही बीपीएल महिला लाभार्थियों का आरोप लगाया जाना सत्य है या असत्य विभागीय जांच का गंभीर विषय बनता है।
मामला गुरूवार रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र सुखासिनी,केन्द्र संख्या-59 सेविका कुमारी अभिलाषा से संबंधित बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि नागपंचमी के शुभ अवसर पर सुखासिनी के बिषहरी मंदिर में मैया जागरण और इसमें गांव के ही आकाशदीप बिट्टू द्वारा फेसबुक सहित अन्य शोशल मीडिया में मैसेज वायरल कर बाधा उत्पन से छिड़ी हुई विवाद बताया जा रहा है। विवाद की कुछ अंशों की बात करें तो वायरल मैसेज में आयोजकों के लिए मुर्ख,असामाजिक तथा बुद्धिहीन आयोजक लिखे जाने से उत्पन्न विवाद और ग्रामीणों का आक्रोषित होना बताया जा रहा है। जो आज भी चल रहा और ग्रामीणों में अब तक आक्रोश व्याप्त है।
पुन: रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को वायरल वीडियो और ग्रामीणों के द्वारा मिल रही जानकारी से मामला यह है कि आंगनबाड़ी केन्द्र के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्र के सामने साढ़े सात बजे केन्द्र खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच केन्द्र बंद होने तथा सेविका-सहायिका की अनुपस्थिति पर ग्रामीणों ने सीडीपीओ को टेलीफोनिक जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने देखा साढ़े 9 बजे सेविका केन्द्र पर उपस्थित हुई। जबकि इससे पहले स्पष्टीकरण देते हुए सीडीपीओ ने सेविका को हिदायत दी थी कि आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खोलें और सुचारू रुप से चलाए। इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारी का सेविका में कोई खौफ नहीं दिख रहा है।
केन्द्र के बाहर उपस्थित ग्रामीण रक्षाबंधन के दिन सुबह केन्द्र समय पर नहीं खुलने,बच्चों की अनुपस्थिति,सेविका-सहायिका की अनुपस्थिति,साफ-सफाई में कमी,शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को लेकर भी असंतुष्ट दिखे। उपस्थित लाभुकों व ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र के आगे तथा चारों ओर घास और कचड़ा का अंबार है इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
अमर कुमार ने कहा कि सीओ सह सीडीपीओ हरीनाथ राम के स्पष्टीकरण देने के बाद भी केन्द्र खुलने और सेविका-सहायिका और बच्चों की उपस्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसके बावजूद सेविका के पुत्र आकाशदीप द्वारा धमकी दी जा रही है कि जहां जाना हो जाओ हम देख लेंगे। हमारी पहूंच उपर तक है।
प्रदर्शन कर रही महिला एवं ग्रामीणों में वार्ड सदस्या सह आंगनबाड़ी केन्द्र अध्यक्षा सीता देवी,वार्ड पंच रासो देवी,शिरोमनी देवी, निर्मला देवी,पूजा देवी,निरूज देवी, अवधेश पासवान,प्रकाश मेहरा,अरुण ठाकुर,उपेन्द्र चौधरी,सोमन चौधरी,बुलेट ठाकुर,सोनू कुमार सहित बच्चे और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में वरीय पदाधिकारी सहित वरीय विभागीय पदाधिकारी से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन तथा सेविका द्वारा मनमानी के साथ किए जा रहे गतिविधियों की जांच करते हुए जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
- Sponsored Ads-