सारण: दुकान का करकट तोड़ लाखो के सामान की चोरी…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   पानापुर(सारण)शनिवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित एक  इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ऊपरी करकट तोड़कर लाखो रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की चोरी कर ली।पीड़ित दुकानदार मुड़वा गांव निवासी विक्की कुमार पंडित को इस चोरी का पता रविवार की सुबह लगी जब वह अपनी दुकान खोलने पहुँचा दुकान के उखड़े करकट को देख उसके होश उड़ गए।

 

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने एक ड्रोन कैमरा , एक वीडियो कैमरा ,2 डीएसएलआर ,2 कम्प्यूटर ,8 मोबाइल ,2 स्मार्ट घड़ी ,2 छोटा कैमरा ,2 मॉनिटर ,4 ब्लूटूथ सहित अन्य सामानों की चोरी की है। सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की ।बताया जाता है कि बाजार पर रात में दो चौकीदार भी ड्यूटी पर मौजूद थे इसके बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया जिससे दुकानदारों में आक्रोश एवं भय व्याप्त है

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article