गर्मी में पक्षियों हेतु सोसाइटी ने परिडें बांधे कार्य शुरू किया

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: भीषण गर्मी को देखते हुए एनिमल केयर सोसाइटी द्वारा मूक पक्षियों के लिए जगह जगह परिडें बांधने का कार्य शुरू कर दिया है ।


यह जानकारी देते हुए एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष हेमंत रायता ने बताया कि पक्षियों के जल भर कर पेड़ों पर परिडें बांधने का कार्य शुरू कर दिया गया । रायता जानकारी देते हुए बताया कि अब तक हज़ारों परिडें प्रतिवर्ष की भाँति लगाए जा चुके हैं ।

- Sponsored Ads-

आमजन को पक्षियों हेतु निःशुल्क परिडें का वितरण कि जा रहा है । कोई भी व्यक्ति इस पुण्य के कार्य में अपनी भागीदारी निभाकर बल्कि इनको लगाने व दूर दराज़ में जहां भी पक्षियों के लिए पानी- दाने की व्यवस्था न हो हम से लेकर लगाने में सहयोग कर सकता है ।
ज्ञातव्य हो कि सोसायटी द्वारा बीमार गोवंश या अन्य पशुओं को एम्बुलेंस द्वारा रेस्क्यू कर गोशाला में इलाज कराया जाता है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment