राज्य सरकार ने 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदले, बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) जयपुर : राज्य सरकार ने एक साथ सभी 41 जिलों के प्रभारी सचिव बदल दिए हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने गुरुवार को नए सिरे से प्रभारी सचिवों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। इससे पहले 28 फरवरी 2024 को प्रभारी सचिवों में बदलाव किया गया था। इसके बाद यह पहली बार है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में जिलों के प्रभारी सचिव बदले गए हैं। इस फेरबदल में दो एपीओ (Awaiting Posting Orders) चल रहे आईएएस अधिकारियों को भी प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। एपीओ पीसी किशन को दौसा और खजान सिंह को सलूंबर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

पोस्टिंग से पहले एपीओ अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपे जाने यह मामला चर्चाओं में है, क्योंकि प्रक्रियागत रूप से सरकार पहले आईएएस को पोस्टिंग देती है और उसके बाद इस तरह की दूसरी जिम्मेदारियां दी जाती है। इसके साथ ही संभागीय आयुक्तों को भी जिलों के प्रभारी सचिव का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए. राठौड़ को जयपुर और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा को जोधपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। खनन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत को उदयपुर, खेल एवं युवा मामलों के सचिव नीरज के. पवन को अजमेर, सहकारिता रजिस्ट्रार आनंदी को भरतपुर और यूडीएच के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्टि को बीकानेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

- Sponsored Ads-

अजमेर – डॉ. नीरज कुमार पवन, सचिव, युवा मामले और खेल विभाग
अलवर – रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग
बालोतरा – हरजी लाल अटल, सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान
बांसवाड़ा – अरुषी अजय मलिक, सीएमडी, राजस्थान राज्य भंडारण निगम
बारां – हरि मोहन मीणा, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (रुडसीको)
बाड़मेर – डॉ. रोहित गुप्ता, सीएमडी, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड, जयपुर
ब्यावर – हिमांशु गुप्ता, आयुक्त और विशिष्ट सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
भरतपुर – आनंदी, सचिव और रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग
भीलवाड़ा – मंजू राजपाल, प्रमुख सचिव, कृषि और उद्यानिकी विभाग
बीकानेर – देवाशीष पृष्टि डॉ. वैभव गालिया, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास और आवासन विभाग
बूंदी – रुक्मिणी रियार, आयुक्त, पर्यटन विभाग
चित्तौड़गढ़ – वी. सरवण कुमार, सचिव और आयुक्त, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
चूरू – कृष्ण कुणाल, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग
दौसा – पीसी किशन, एपीओ


डीग – नलिनी कठोतिया, संभागीय आयुक्त, भरतपुर
धौलपुर – ओम प्रकाश कसेरा, एमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड
डीडवाना-कुचामन- डॉ. समिति शर्मा, सचिव, पशुपालन, मत्स्य, गोपालन विभाग
डूंगरपुर – नेहा गिरी, स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं स्वयं सहायता समूह
हनुमानगढ़ – डॉ. जोगाराम, सचिव, राजस्व और उपनिवेशन विभाग
जयपुर – गायत्री ए. राठौड़, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
जैसलमेर – महावीर प्रसाद मीणा, एमडी, राजस्थान राज्य दुग्ध संघ लिमिटेड
जालोर – अम्बरीश कुमार, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
झालावाड़ – अनिल कुमार अग्रवाल, संभागीय आयुक्त, कोटा
झुंझुनूं – नवीन जैन, प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
जोधपुर – भवानी सिंह देथा, प्रमुख सचिव, महिला बाल विकास विभाग
करौली – शुचि त्यागी, सचिव, परिवहन विभाग
खैरथल–तिजारा – पूनम, संभागीय आयुक्त, जयपुर
कोटा – डॉ. रवि कुमार सुरपुर, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
कोटपूतली-बहरोड़ – अनुपमा जोरवाल, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए)
नागौर- शक्ति सिंह राठौड़, संभागीय आयुक्त, अजमेर
पाली – पी. रमेश, सचिव, श्रम विभाग
फालौदी – निकया गोहाएन, आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग
प्रतापगढ़ – कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, संभागीय आयुक्त, उदयपुर
राजसमंद – कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
सलूंबर – खजान सिंह, एपीओ
सवाई माधोपुर – शिवांगी स्वर्णकार, एमडी, रीको
सीकर- सुबीर कुमार, प्रमुख सचिव, आयुर्वेद विभाग
सिरोही- डॉ. प्रतीभा सिंह, संभागीय आयुक्त, जोधपुर
श्रीगंगानगर – विश्राम मीणा, संभागीय आयुक्त, बीकानेर
टोंक – विश्व मोहन शर्मा, आयुक्त, मिड-डे मील, राजस्थान, जयपुर
उदयपुर – टी. रविकांत, प्रमुख सचिव, खान और पेट्रोलियम विभाग।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment