अजमेर: भागवत की कथा पुरानी नहीं होती- गोपीराम, कथा सब जगह होती हैं तीर्थों में कराने का अपना महत्व….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर में भागवत सप्ताह का आयोजन के मुख्य यजमान सिंहल परिवार रघुनाथपुरा द्वारा करवाया जा रहा है । कथा प्रातः नवखण्ड़ीय हनुमान मंदिर से श्रीमद्भागवत कथा का पूजन कर बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जो कि कथास्थल ओएसिस रिसोर्ट पहुँची ।

शनिवार को शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से करते हुए कथावाचक गोपीराम महाराज ने कथा के प्रथम दिन कहा कि भागवत की कथा पुरानी नहीं होती है । महाराज ने कहा कि कथा सब जगह होती हैं तीर्थों में कराने का अपना महत्व बताया है ।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि संतों का अपना कोई जीवन नहीं होता है । न ही संतों का अपना कष्ट होता है । संत परमार्थ है । महाराज ने कथा में श्रोताओं को पुष्कर के महत्व के बारे में बताया भी बताया गया । उन्होंने सत्संग की महिमा का वर्णन भी कथा के दौरान किया ।उन्होंने कहा कि सत्संग करने से भले ही भगवान न मिले बल्कि सत्संग से जगत को भगवान बना दिया । महाराज ने भागवत का माहात्म्य का महत्व श्रोताओं को सरल वाणी से समझाया ।कथा समिति के दामोदर अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कथा में कुंती की एवं भीष्म की स्तुति का वर्णन किया जाएगा ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article