अररिया: 2022 में सिरसियाकला एपीएचसी का खड़ा हुआ था ढांचा,2 वर्षों में भी नहीं बन सका अस्पताल,बन गया मवेशियों का बथान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: अंकित सिंह,भरगामा/अररिया.भरगामा प्रखंड के सिरसियाकला पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बगल में सरकार 2 वर्षों में भी एक अस्पताल नहीं बनवा सकी है. निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा रहने के कारण अब यह निर्माणाधीन अस्पताल खंडहर में तब्दील हो रहा है. फिलहाल इस निर्माणाधीन अस्पताल में मवेशियों को बांधा जाता है. ग्रामीण रामकुमार साह,उपेन्द्र सरदार,गजेन्द्र पासवान,लक्ष्मण पासवान,ब्रह्मदेव यादव,निर्मल झा,संजीव झा,फूलचंद पासवान,महावीर पंडित,सोनू यादव,कारी देवी आदि का कहना है कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का अधूरा भवन लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का इस्तेमाल आसपास के लोग पशु रखने के काम में करते हैं. अधूरे भवन का निर्माण नहीं होने से गांव व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2022 में विधायक जयप्रकाश यादव ने करोड़ों रूपये की लागत से इस अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. लेकिन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का ढांचा खड़ा होने के बाद बीच में हीं कार्य छोड़कर संवेदक फरार हो गया. तब से इस अस्पताल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. इसको लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन भी किया पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ. स्थिति यह है कि एक बार फिर जोरदार आंदोलन को लेकर लोगों ने गोलबंदी शुरु कर दी है.

चुनावी वादों का लगता रहता है मरहम

- Sponsored Ads-

चुनाव के समय नेता अस्पताल निर्माण कार्य पूरा करने और डॉक्टर की पदस्थापना कराने का भरोसा दिलाकर अपना काम निकाल लेते हैं और चुनाव परिणाम आने के बाद वादा भूल जाते हैं. जानकारों ने बताया कि वर्ष 2022 में संवेदक सुमित संस्कृतियान के द्वारा इस एपीएचसी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और करीब एक महीने तक लगातार कार्य भी किया गया. लेकिन घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया तो संवेदक अचानक काम छोड़कर फरार हो गया और तब से इस अस्पताल का काम आगे नहीं बढ़ा है.

 

 

फिलहाल भवन के अभाव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैर सरकारी मकान में चल रहा है. इस संबंध में संवेदक सुमित संस्कृतियान के मुंशी आलोक कुमार ने बताया कि अभी फंड में रुपया नहीं है इसलिए काम बंद है. इस बाबत भरगामा पीएचसी के हेल्थ मैनेजर गगन राज ने बताया कि फिलहाल सिरसियाकला गांव में भवन अधूरा रहने के कारण अस्पताल संचालित नहीं है,लेकिन क्षेत्रीय एएनएम रीता कुमारी प्रतिनियुक्ति है.

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article