सिवान: छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल विद्यार्थी को मिलेगा विदेश में पढ़ाई का अवसर…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

-अर्जुन फाउंडेशन आयोजित करेगा छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा

-पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त अभ्यर्थी जीतेंगे बंपर इनाम

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: सिवान। जीबीनगर (तरवारा) के सिकंदरपुर पंचायत स्थित चांडी बाजार में मंगलवार को आयोजित कोर ग्रुग की बैठक में कई महत्वपूर्ण  निर्णय लिए गए। बैठक में 21 और 22 अक्टूबर को छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। दरअसल, अर्जुन फाउंडेशन मुफ्त केवाईपी के साथ-साथ कई व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू कर चुका है। इसमें होटल मैनेजमेंट से लेकर पारामेडिकल की दस कोर्स शामिल हैं। होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को विदेश में पेड इंटर्नशिप के साथ देश या विदेश में प्लेंसमेंट की भी सौ फीसदी गांरटी के साथ कोर्स कराया जा रहा है। 

चूंकी बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट के तीन साल की कोर्स फी 6.25 लाख (सवा छह लाख) रुपये रखी गई है। इसलिए निर्णय लिया गया कि मेधावी बच्चों को कोर्स फीस में छूट दी जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए अर्जुन फाउंडेशन छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को सवा छह लाख का कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा। साथ ही उसे उसकी इच्छानुसार देश अथवा विदेश में सौ फीसदी गारंटी के साथ नौकरी भी दिलाई जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय और तृतीय स्थान पानेवाले अभ्यर्थियों और प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए भी आकर्षक इनाम रखे गए हैं। 

चार से 18 अक्टूबर तक इच्छुक अभ्यर्थी अर्जुन फाउंडेशन में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आगे बीएससी नर्सिंग और अन्य कई व्यावसायिक कोर्स शुरू करने पर भी विचार किया गया। बैठक में फाउंउेशन के चेयरमैन अर्जुन कुमार साह, वाइस चेयरमैन राकेश कुमार, निदेशक सत्यप्रकाश तिवारी, सक्रिय सदस्य नौशाद आलम, शशि कुमार यादव, नीतेश कुमार, फरजाना, सूफियान, सुहानी कुमारी, सोनी कुमारी समेत सभी सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article