अररिया: भरगामा के राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई की लटकी तलवार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

खबर का असर

 बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  वरीय संवाददाता अंकित सिंह।

- Sponsored Ads-

अररिया। फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह ने अपने कार्यालय के ज्ञापांक 1201 में 04 अक्टूबर को भरगामा अंचल के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को शख्त निर्देश देते कहा है,कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है,कि आप सभी राजस्व कर्मचारी नियमित रूप से मानुल्लाहपट्टी,शंकरपुर,खुटहा बैजनाथपुर पंचायत सरकार भवन में उपस्थित नहीं रहते हैं। तथा सप्ताहिक कार्य तालिका भी आप सभी के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।

 

उन्होंने राजस्व कर्मचारी को शख्त निर्देश देते हुए कहा है,सप्ताहिक कार्य तालिका जन साधारण एवं अधोहस्ताक्षरी को अंचल अधिकारी के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बताते चलें कि भरगामा प्रखंड स्थित विभिन्न पंचायतों में स्थित पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है। और विभाग के नियमानुसार पंचायत राजस्व कर्मचारी को पंचायत सरकार भवन में नियमित रुप से उपस्थित रहना है। मगर इससे उलट नियम कानून को ताख पर रखकर राजस्व कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में उपस्थित नहीं रहते हैं।

 

जिससे ग्रामीणों का अंचल से सम्बन्धित कार्यों का निष्पादन नहीं हो पाता है। पंचायत सरकार भवन में राजस्व कर्मचारी को उपस्थित नहीं रहने के मद्देनजर ग्रामीणों की शिकायत पर खबर प्रकाशित की गई। खबर छपने का असर है,कि फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्र निर्गत किया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article