सारण: सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तृतीय चरण 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चलेगा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तृतीय चरण 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चलेगा*

*कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण जरूरी: जिलाधिकारी*

- Sponsored Ads-

फोटो 09 संबोधित करते डीएम एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क, छपरा कार्यालय।
टीकाकरण का तृतीय चरण 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चलया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष आहूत की गई। इस दौरान बैठक में उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी, सिविल सर्जन सारण, चिकित्सा विभाग के वरीय चिकित्सक गण, जिला के सभी सीडीपीओ, जिले के सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचारम बीसीएम समाहरणालय सभागार में तथा वीडियो कॉनकेसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। जिला स्तरीय टास्क फोर्स को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत होगी। अभियान के शुरू होने के पूर्व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 

प्रखंड स्तर पर अभियान के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर अभियान का अनुभवण करने का भी निर्देश दिया गया। प्रखंड स्तरीय बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निश्चित रूप से सम्मिलित हो इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष एक बूस्टर टीकाकरण कार्यक्रम है।

 

टीकाकरण का कवरेज अधिक करने के लिए यह अभियान चिह्नित उच्च जोखिम वाले जिलों में चलाया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि सारण जिले के सभी प्रखंडों में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत आगामी माह मैं नियमित टीकाकरण को गति देने एवं वंचित बच्चों को सात प्रकार के वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। में नियमित टीकाकरण को गति

डब्ल्यूएचओ के एसएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मिशन इंद्रधनुष से संबंधित आवश्यक जानकारियों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए। ताकि कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता में किसी तरह से कभी नहीं हो। जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण जरूरी है। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि माइक्रो प्लान के तहत गर्भवती महिलाएं एवं जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है।

जिसको लेकर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों के चयनित सत्र स्थलों पर गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों के टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

 

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 5 वर्ष आयु वर्ग को बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजल्स, विटामीन ए. डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस डिप्थेरिया के टीके भी लगाना है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों एवं सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

 

 

आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से अभियान के पूर्व सर्वे कराने का भी निर्देश दिया गया इसके लिए आवश्यक पंजी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ को उपलब्ध करवाएंगे। जिले में डेंगू से बचाव हेतु अवश्य कदम उठाने का निर्देश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article