कुलपति ने नये परीक्षा नियंत्रक को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
फोटो 10 नये परीक्षा नियंत्रक को सम्मानित करते कुलपति
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने नये परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्री कमल जी को पदभार ग्रहण करने के बाद पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया
।इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ,डॉ धनंजय आजाद असिस्टेंट परीक्षा नियंत्रक भी मौजूद थे।
विदित हो कि इसके पूर्व प्रोफेसर श्री कमलजी संयुक्त परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद , प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद सरफराज अहमद नोडल आफिसर सह अध्यक्ष स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग,डॉ धनंजय कुमार आजाद ,गिरिधर गोपाल ,इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह ने नये परीक्षा नियंत्रक को बधाई दिया.
कुलपति ने कहा कि शुभकामना देते हुए कहा कि बङी मुश्किल से विश्वविद्यालय लिंक पर आ रहा है,उसको नये परीक्षा नियंत्रक बेपटरी न होनें देंगे।