सारण: एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहे उच्चको को ग्रामीणों ने धर दबोचा, धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर(सारण )झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहे उच्चको को ग्रामीणों ने धर दबोचा,कसके धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए उच्चका को पुलिस के हवाले किया।घटना शनिवार की है।इस मामले में अमनौर हरनारायण गांव निवासी सोहित कुमार ने थाना में लिखित शिकायत कर पकड़े गए उच्चको के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

इनका कहना है कि अमनौर कॉलेज रोड स्टेट बैंक के ए टी एम से पैसा निकासी करने गया था।जहा पहले से दो युवक मौजूद थे।कार्ड निकालकर पैसा निकासी करने लगे दोनों पीछे खड़े थे।एटीएम से पैसा निकासी नही हुआ कार्ड फस गया,तभी दोनों ने झांसे में लेकर कहा कि कैमरा के सामने खड़ा होकर पैसा निकासी करने पर पैसा निकासी हो पायेगा।

- Sponsored Ads-

 

दस दस हजार रुपया निकासी करने की बात कही।इतने में मेरा एटीएम बदल गया।जैसे ही एटीएम कार्ड देखा दूसरे का कार्ड दिखा, बाहर निकला तो युवक भागकर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर चढ़कर भागने की कोशिश किया,तभी हो हल्ला करते हुए युवक को धर दबोचा,तबतक दर्जनों ग्रामीण जुट गए,हो हल्ला होते देख गाड़ी पर सवार दो युवक भाग चले।वही पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पोल में बाढ़ कर कसके धुनाई करने लगे।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच उच्चके को हिरासत में लेकर थाना लाया।थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उच्चका रविकांत सिंह पिता जितेंद्र सिंह थाना हिसुआ जिला नवादा का निवासी बताया जाता है।पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी हुई है।प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की बात कही।उच्चकाचालक समेत तीन के संख्या में थे।बिना नम्बर प्लेट के स्वीफ्ट डिजायर से आये हुए थे।

 

,

- Sponsored Ads-

Share This Article