बिहार न्यूज़ लाइव जमुई डेस्क जमुई में आगामी19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दौरा और तेज हो गया है। इसी क्रम में आज शनिवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनखर हाई स्कूल के मैदान में हैलीकॉप्टर से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पहुंचे।
सबसे पहले नेताओं ने जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का अपील किया तो वहीं जदयू और एनडीए गठबंधन पर कड़ा प्रहार किया। तेजस्वी यादव ने जनता को सम्बोधित कहा की हमने उप मुख्यमंत्री रहते 17 माह में 5 लाख लोगों को नौकरी दिया। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल रहते हुए लोगों को 1 लाख को नौकरी नहीं दे पाए।
तेजस्वी ने कहा की लोगों के खाते में तो 15 लाख नहीं आया पर बीजेपी के खाते में चंदा से हजारों करोड़ों रुपया आ गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारा करते हुए कहा कि हमारे चाचा जी तो पलट गए। लेकिन खुश रहें वो जहां भी रहें।इस दौरान राजद नेता अब्दुल बारीकी सिद्धि, सिकंदरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी,राजद प्रत्याशी अर्चना कुमारी रविदश,जिला अध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव, सोफेन्द्र यादव,धीरेंद्र यादव ,मोहम्मद शमीम मल्लिक,पूर्व मुखिया नगीना रविदास,मुखिया जनार्दन यादव,मुखिया देवनंदन यादव, सरपंच राजेश मालाकार,बीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।