सारण: लगातार बढ़ रहा है गंडक नदी का जलस्तर  बाढ़ की आशंका से अलर्ट मोड में स्थानीय प्रशासन 

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ सारण डेस्क: पानापुर(सारण)नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है ।शनिवार की रात वाल्मीकिनगर बराज से साढ़े पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

 

शनिवार की रात सीओ अभिजीत कुमार के नेतृत्व में प्रशासन ने माइकिंग के जरिए गंडक नदी के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,बसहिया ,सोनवर्षा ,रामपुररुद्र आदि गांवों में बसे लोगो को सुरक्षित एवं सचेत रहने की सलाह दी।वही संभावित बाढ़ की आशंका से स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सारण तटबंध की सतत निगरानी की जा रही है ।जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज पानी के लेवल में कमी आयी है ।

- Sponsored Ads-

 

शनिवार की रात साढ़े पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जो सोमवार की देर रात पानापुर की सीमा में प्रवेश करेगा।वही रविवार की सुबह चार लाख चालीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article