सारण: दिघवारा में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,बाढ़ के खतरे को लेकर सहमे लोग

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर है।दिघवारा में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।प्रखंड क्षेत्र के आमी दलित बस्ती के पास पानी आ चुका है वही मलखाचक,पिपरा, मिल्की, रामदासचक, श्रीनगर, टरवां, कुरैया आदि गांव के किनारे बसे निचले इलाकों में पानी जाने का खतरा अभी से मंडराने लगा है।वही गंगा पार दियारा स्थित अकीलपुर पंचायत के निचले क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है,

 

निचले इलाके के कई खेतो में लगे सब्जी की फसल में भी पानी फैलने लगा है।अकिलपुर पंचायत के लोगो को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच दियारा से इस पार आने में नाव डूबने का खतरा भी लगातार बना रहता हैं।हलाकी गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से नीचे हैं लेकिन जलस्तर बढ़ने का जो सिलसिला है उसे देख ग्रामीण बाढ़ के खतरे को लेकर सहमे हुए है।वही नगर पंचायत के निचले इलाकों में भी पानी फैलने लगा है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article