* (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में गुरुवार को दिनभर बारिश का मौसम रहा । जिसके कारण ठंडा रहा। गुरुवार को बारिश की वजह से सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हुए। लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया । जबकि लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रहा । दिन भर हल्की व तेज रूक रूक कर बारिश होती रही । जिसके कारण नगर की कई इलाक़ों में पानी भर गया । लोगों का निकलना मुश्किल है ।
ख़ास कर आये दिन बारिश की वजह से निचली बस्तियों में हर बार पानी भर जाता है । प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं कर सकी है । जबकि वराह घाट, अष्ट भू बैकुंठ आश्रम के सामने, परिक्रमा मार्ग में पानी भर जाता है । जिसके कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर द्वारा प्रशासन को इस समस्या से कई बार प्रशासन को अवगत कराया है । जन सुनवाई में भी इस बात को रखा । इसके अलावा पुष्कर विधायक एवं केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत को भी अवगत करा चुके हैं । लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं । बारिश का पानी परिक्रमा मार्ग में पानी भर जाने से श्रद्धालुओं को काफ़ी परेशानी होती रही हैं ।