बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने पर फीजिकल एकेडमी के युवाओं ने नराजगी जताया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क:  महाराजगंज/सीवान बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द कर दिए जाने के बाद महाराजगंज फिजिकल एकेडमी के युवाओं ने सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त किया बताते चलें कि बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर को हुई । जिसमें घोर अनियमितता के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया , और आगामी 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया। ऐसे में जो पहले से तैयारी कर करके अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, उन्होंने सरकार के इस कम को गलत बताया। युवाओं ने सामूहिक रूप से कहा कि जब पेपर गोपनीय रूप से छपता है तो लीक कैसे हो जाता है ,? जरूर इसमें सरकार के ही कोई ऐसे व्यक्ति हैं ? जो पैसा कमाने के लिए ऐसा करते हैं । सरकार को चाहिए कि बिहार पुलिस हो या कोई भी परीक्षा इसका पेपर गोपनीय रूप से छपे और परीक्षा केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना लेकर के जाए किसी तरह का कोई चीट्ट पूर्जा लेकर के जाए , ले जाने वाले व्यक्ति और पकड़े जाने वाले व्यक्ति को आजीवन दंडित किए जाने चाहिए । तब कहीं जाकर के चीट्ट और नकल करने वाले और सरकार के नियमों के विरोध चलने वालों के मन में खौफ पैदा होगा। मौके पर हिमांशु कुमार ,नवनीत कुमार, रॉकेट ,अयांश, राजू राजेश कुमार , शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article