*सरोवर के घाटों पर यात्रियों के सामान की चोरी*
* सरोवर के चीर घाट पर चोरों ने यात्री के पजामें में पर हाथ साफ़ किया
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर/ धार्मिक नगरी पुष्कर सरोवर के घाट पर यात्रियों का सामान चुराते की घटना आये दिन सामने आ रही हैं । पुष्कर व घाटों में चोर गिरोह सक्रिय हो रखा है ।ब्रह्मघाट पर चोर को चोरी करते हुए चोर को सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।टीम के किशन गोपाल जाट ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ब्रह्मघाट पर यात्रियों के सामान चुराने की फिराक में घूम रहा महाराष्ट्र निवासी विक्की टीम को देखकर भागने लगा।
लेकिन टीम के सदस्य नरेश दगदी एवं रोहित खेतावत ने पकड़ लिया।विगत दिनों चीर घाट पुष्कर पर स्नान कर रहे युवक के पजामे से 8 हजार गायब, वीडियो में आरोपी आए थे ।यह घटना चीर घाट पर बुधवार सुबह चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई।
श्रीनगर निवासी नितेश जोशी अपने साथियों के साथ सुबह 6:30 बजे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान चार संदिग्ध युवक घाट पर घूमते नजर आए और मौका पाकर नितेश के पजामे में रखी करीब ₹8000 की नकदी गायब कर दी।स्नान के बाद जब नितेश ने जेब टटोली तो रकम गायब मिली। खास बात यह है कि पूरी वारदात वीडियो में कैद हो गई है। फुटेज में चारों संदिग्ध युवक घटना से पहले और बाद में मंडराते साफ दिखाई दे रहे हैं।