सारण: पानापुर में एक ही रात चार घरों से लाखों की चोरी ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों से नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहनों एवं अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली ।एक साथ चार घरों में चोरी की घटनाओं से लोगो मे भय का माहौल है।बताया जाता है कि चोरों ने सबसे पहले रात करीब साढ़े बारह बजे महम्मदपुर शिवमंदिर के बगल में स्थित रामनरेश साह के घर को निशाना बनाया ।

 

छत के सहारे घुसे चोरों ने घर में रखे अटैची एवं बक्से तोड़कर गहने एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गए ।बताया जाता है कि घर की एक बुजुर्ग महिला को खट खट की आवाज सुनायी दी जिसके बाद उसने शोर मचाया ।वही शिवमंदिर पर चल रहे शिवचर्चा कार्यक्रम में लगे लाउडस्पीकर से भी ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद चोर मौके से भाग खड़े हुए .

- Sponsored Ads-

 

ग्रामीणों ने बताया कि  सूचना के बाद गश्ती पर निकली पुलिस भी मौके पर पहुँची थी।इस बीच चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए शिवमंदिर से आधे किलोमीटर की दूरी पर भोरहा महम्मदपुर की सीमा पर स्थित राजेन्द्र राय ,शिवकालो देवी एवं रामेश्वर राय के घरों को निशाना बनाया एवं छत के रास्ते घुसकर नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी कर ली।घरवालों को इस चोरी का पता शनिवार की सुबह लगी जब वे नींद से जागे ।

 

घर के अंदर टूटे अटैची एवं बिखड़े सामान देखकर उनके होश उड़ गए।पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोरों ने तिरानवे हजार नकदी के अलावे लगभग ढाई लाख के गहनों की चोरी कर ली है ।सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुटी है .एक साथ चार घरों में हुई चोरी की इस घटना से लोगो मे भय का माहौल है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article