बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क प्रतिनिधि,भरगामा.भरगामा में घोटाला और घोटालेबाजों की कमी नहीं है,अगर ढूंढने निकलेंगे तो ऐसे-ऐसे घोटालेबाजों की फौज मिल जाएगी,जिन्होंने करोड़ों अरबों रुपये आम जनता के ढकार के बैठे हों,लेकिन कई घोटाले ऐसे भी हुए,जिनका पर्दाफाश हुआ. लेकिन ये घोटाले अक्सर बड़े-बड़़े होते हैं,जो सबके सामने आ जाते हैं,और कुछ हद तक कार्रवाई भी होती है. लेकिन ग्रामीण स्तर पर जो घोटाले होते हैं,उसपर ना तो नेताओं की नजर पड़ती है,ना हीं कार्रवाई होती है. ऐसा हीं मामला भरगामा प्रखंड के हरिपुरकला,विषहरिया,नया भरगामा,धनेश्वरी,वीरनगर पश्चिम,रघुनाथपुर दक्षिण,वीरनगर पूरब,खजुरी,खुटहा बैजनाथपुर,सिमरबनी,शंकरपुर,जयनगर,सिरसिया हनुमानगंज,आदिरामपुर,भरगामा,पैकपार,रघुनाथपुर उत्तर,सिरसियाकला पंचायतों से प्रकाश में आया है. जहां पंचायती राज योजना एवं मनरेगा योजना के तहत होने वाले विभिन्न कार्य जैसे पीएम आवास,पशु शेड,बकड़ी शेड,शौचालय,चबूतरा निर्माण,सोलर स्ट्रीट लाइट,आंगनवाड़ी जीर्णोद्धार,चारदीवारी निर्माण,सोख्ता निर्माण,छठ घाट निर्माण,तालाब निर्माण,जिम निर्माण,पेवर ब्लॉक निर्माण,यात्री शेड निर्माण,कचरा घर निर्माण,पुल-पुलिया निर्माण,श्मशान घाट निर्माण आदि में जमकर धांधली हुई है. ऐसी अनियमितता की एक दो नहीं बल्कि लंबी फेहरिस्त है. योजनाओं का क्रियान्वयन में लापरवाही सर चढ़कर बोल रहा है. योजनाओं को प्रारंभ भी नहीं किया जा रहा है और राशि की निकासी धड़ल्ले से की जा रही है. मुखिया और पंचायत सेवक एवं कनीय अभियंता के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है. लेकिन बडी बात यह भी है इन सब बातों की शिकायत किए जाने पर जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. उक्त बातें भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय यादव,भरगामा प्रखंड के पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव,समाजसेवी आशीष झा ने कही है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी,डीडीसी,डीएम से कई बार शिकायत की गई है,लेकिन शिकायतों के बाद भी न जांच न कोई कार्रवाई हुई है,लेकिन मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति किया गया है ऐसी जानकारी मिली है. समाजसेवी आशीष झा ने बताया कि वे सोमवार को डीडीसी को एक आवेदन दिया है. उक्त आवेदन में लिखा गया है कि मनरेगा योजना द्वारा संचालित (जीविका समुह) के लिए जयनगर पंचायत में चार बकड़ी शेड का निर्माण किया गया है
जिसका योजना संख्या क्रमशः 1.0541002006/आइएफ/21011235 नाम गीता देवी पति राज कुमार दास,2.0541002006/आइएफ/21011015 नाम मीना देवी पति अनिल पासवान,3. 0541002006/आइएफ/21011214 नाम लीलम देवी पति कुंदन बहरदार,4. 0541002006/आइएफ/21011223 नाम नीरो देवी पति सुबोध यादव ये चारो लाभुक का बकड़ी शेड अपूर्ण है,जबकी पंचायत रोजगार सेवक व कनिय अभियंता द्वारा मापी पुस्त कराकर बिल भाऊचर भी लगा दिया गया है,
जबकि मैटेरियल जिस भेंडर से लिया गया है उसका सही बिल भाऊचर नहीं लगा के दूसरे भेंडर का गलत बिल अपलोड किया गया है. बता दें कि भरगामा प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय यादव,भरगामा प्रखंड के पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय सिंह यादव,समाजसेवी आशीष झा ने डीएम से उक्त सभी योजनाओं की जांचकर दोषी कर्मी एवं अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है.