भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।रविवार को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ।भीमराव अम्बेडकर का 134वॉं जयन्ती समारोह अकबरनगर के हरिनगर गांव मे बाबा साहब के प्रतिमा पर फुल माला व पुष्प अर्पित कर मिठाई बांटकर किया गया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपलाल दास ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बिहार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ चक्रपाणी हिमांशु ने बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा मानववादी रही है।उनका उद्देश्य शोषित, पीड़ित, दलित एवं बंचित समाज का विकास करना एवं उन्हे उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानवीय अधिकार दिलाना था आज बाबा साहब ने जो भारतीय संविधान का निर्माण किया वह संपूर्ण देश से अलौकिक संविधान है,
बाबा साहब ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहे थे “मैं राजनीतिक सुख भोगने नही बल्की नीचे दबे हुए अपने भाईयो को अधिकार दिलाने आया हू” आज जरूरत है युवाओ, छात्रों, को आगे आने कि और बाबा साहब के मानववादी विचाराधारा को गॉव गॉव पहूँचाने की डॉ हिमांशु ने कहा कि बाबा साहब का एक नारा है शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो, आज छात्र नौजवानों को बाबा साहब के विचारों पढने की जरूरत है
उनके विचारों को स्मरण करने की जरूरत है उनके विचारों को गॉव गॉव तक पहूँचाने की जरूरत है मौके पर प्रीतम यादव, नवलकिशोर दास,लाल बिहारी दास,योगेन्द्र दास,जनार्दन दास,रंजीत दास,अरूण दास, अनिल दास,रामप्रसाद दास, सुबोध दास, हर्षवर्धन,ब्रजेश कुमार आदि गणमान्य उपस्थित थे।