पुष्कर तीर्थ के कारण मुख्यमंत्री धामी के माता पिता ने नाम रखा पुष्कर
ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर /अजमेर .
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड आश्रम में लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को प्रातः किशनगढ़ एयरपोर्ट से पुष्कर पहुँचे ।पवित्र नगरी पुष्कर उत्तराखंड देवभूमि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्कर आगमन पर विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित उत्तराखंड आश्रम के नव-निर्मित द्वितीय तल के लोकार्पण तथा लिफ्ट उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में आश्रम की स्मारिका का विमोचन किया गया तथा समाजसेवा, निर्माण सहयोग और जनकल्याण में योगदान देने वाले भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की खास झलक रही कि सभी प्रमुख अतिथियों का स्वागत पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी पहनाकर किया गया, जिससे पूरा वातावरण देवभूमि,संस्कृति की सुगंध से महक उठा।मुख्यमंत्री धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुष्कर तीर्थ से बड़ा कोई तीर्थ नहीं है । उन्होंने संस्कृत में श्लोक बोल कर पुष्कर की महिम का बखान किया ।मेरा नाम पुष्कर तीर्थ के कारण माता पिता ने नाम रखा *पुष्कर है ।
मुख्यमंत्री धाभी ने कहा कि उत्तराखंड में हर वर्ष नवाचार के रूप में उत्तराखंड के प्रवासी सम्मेलन कर रहे हैं । जिसमें देश भर के प्रवासी हमारे भाई बहन सम्मेलन में भाग लें। धाभी ने अपनी सरकार के विभिन्न विकास के बारे बताया । चार धाम यात्रा तो सरल के बारे में कहा यह यात्रा सरल नहीं होती हैं । इनको सरल बनाया जायेगा, कोरिडोर बनाए जाने की सरकार की योजना है ।इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत तथा धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण राजस्थान के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत भी मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि आश्रम के विस्तारीकरण और भवन निर्माण का समूचा कार्य नगर परिषद पुष्कर नोडल एजेंसी के रूप में कर रही थी, जिसका सुपरविजन आयुक्त जनार्दन शर्मा के निर्देशन में गुणवत्ता पूर्वक पूरा हुआ। जिस पर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया ।
पुश्तैनी पुरोहित के बही-खाते में दर्ज किया यात्रा-वृतांत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को पुष्कर स्थित उत्तराखंड आश्रम पहुंचे, जहाँ उनका स्वागत उत्तराखंड के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित पंडित सतीश चंद्र तिवाड़ी, राकेश तिवाड़ी और अभिषेक तिवाड़ी ने किया। मुख्यमंत्री धामी ने आश्रम परिसर में स्थित उत्तराखंड महादेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना की।
पूजा के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने परंपरा के अनुरूप पुश्तैनी बही-खाते में अपनी यात्रा से जुड़े विवरण स्वयं लिखकर हस्ताक्षर किए। पुश्तैनी पुरोहित पंडित सतीश चंद्र तिवाड़ी के अनुसार मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सभी निवासियों के कल्याण और मंगल की कामना की।
धामी की यह पुष्कर दौरा उनकी चौथी यात्रा रहा, जिसे उन्होंने पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न किया।
