सारण: जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है – जिलाधिकारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सारण छपरा 7 जनवरी :* जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। सरकार द्वारा लगातार यूरिया उपलब्ध कराया जा रहा है। आज़ भी सारण जिला में कुल 858.399 एम० टी० अर्थात 19073 बैग यूरिया उपलब्ध है।

 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया है कि अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक की निगरानी में सरकार द्वारा निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण किया जा रहा है। कहीं से कोई शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। इसके लिए सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र के अध्यक्षता में कन्ट्रोल रूम कार्यरत है। जिला स्तर पर हेल्प लाईन नम्बर 06152-248042 है। इसके अतिरिक्त इफको यूरिया 2158.60 एम0 टी0 अर्थात 47964 बैग दिनांक 08.01.2023 तक प्राप्त होने वाला है।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article